*कांग्रेस की प्रगति वजपाई महापौर के लिए मजबूत प्रत्याशी हो सकती है … कहा पार्टी टिकट दे तो जीतकर आऊंगी …*
*कांग्रेस की प्रगति वजपाई महापौर के लिए मजबूत प्रत्याशी हो सकती है …
कहा पार्टी टिकट दे तो जीतकर आऊंगी …*
रायपुर- राजधानी के निगम चुनाव में कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी के लिए प्रगति वजपाई कांग्रेस प्रवक्ता, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मजबूत प्रत्याशी हो सकती है।
कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाते हुए कार्य करते रहती हैं ।
प्रवक्ता की भूमिका निभाती हैं तथा समाज सेवा में सक्रिय रूप से हमेशा मौजूद रहती हैं। तथा यह कयास लगाए जा रहे हैं की कांग्रेस पार्टी में प्रवक्ता प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रगति वजपाई सशक्त कांग्रेस प्रत्याशी महापौर की हो सकती हैं तथा पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर पार्टी कांग्रेस से प्रत्याशी बनाएगी तो महापौर चुनाव लड़ने को तैयार हैं सामान्य महिला सीट अगर प्रत्याशी बनाएगी तो अवश्य महापौर सीट कांग्रेस की झोली में डालूंगी। और जीत कर आऊंगी ।