*पुष्पा वाली स्टाइल से गांजा की तस्करी, शक की नहीं थी गुंजाइश, लेकिन जब ड्रम खुलवाए तो खुली रह गई आंखे*

0
Spread the love

*पुष्पा वाली स्टाइल से गांजा की तस्करी, शक की नहीं थी गुंजाइश, लेकिन जब ड्रम खुलवाए तो खुली रह गई आंखे*

 

*नागेश्वर मोरे की रिपोर्ट*

 

*गरियाबंद:-* मंगलवार सुबह सिटी कोतवाली को अवैध गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुष्पा फिल्म के तर्ज में पानी के ड्रम में छुपाकर सप्लाई किए जा रहे अवैध गांजा की बड़ी खेप को पुलिस ने जप्त किया है। जिसमें अलग अलग कई ड्रम में दो दो किलो के पैकेट मिले है। पुलिस ने बताया की मुखबिर के सूचना पर कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवभोग से एक नीला रंग के पीअप वाहन सीजी 08 बीबी 8009 के जरिए बड़ी मात्रा के अवैध गांजा की सप्लाई की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने थाना के सामने ही वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उक्त वाहन आते देख पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। जांच में पीअप के पीछे नीले ड्रम में गांजा के पैकेट भरे हुए बरामद हुए। पुलिस को चकमा देने आरोपियों ने अलग अलग बहुत सारे ड्रम रखे थे, जिससे पुलिस को लगे को फेरी वाले है। जांच में तीन ड्रम में क्रमश 19, 16 और 09 पैकेट मिले। वजन में प्रत्येक में पैकेट दो दो किलोग्राम के निकले। फिलहाल पुलिस कागजी कार्यवाही पूरी कर रही है।

एक आरोपी गिरफ्तार जगदीश भाटिया, निवासी मध्यप्रदेश।

ओडिशा की गाड़ी, फर्जी नंबर प्लेट की आशंका

इधर, पुष्पा वाली स्टाइल में गांजा तस्करी के साथ ही पुलिस को चमका देने आरोपी ने पिकअप का नंबर प्लेट बदल दिया था। वाहन का हुलिया ओडिसा में चलने वाले वाहनों के जैसा ही नजर आ रहा है। जांच में इसका भी खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed