*बड़ी खबर….अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चार नक्सली मारे गए, वहीं एक जवान भी शहीद*
रिपोर्ट :-नागेश्वर मोरे गरियाबंद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर है.यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हुए हैं.जबकि DRG का एक जवान शहीद हुआ है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों का डेरा है. इस सूचना के बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी.
इन जिलों की फ़ोर्स ने नक्सलियों को घेरा.दोनों और से भीषण मुठभेड़ चली. इसमें चार नक्सली मारे गए हैं. चारों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस गोलीबारी में दंतेवाड़ा डीआरजी का जवान सन्नू कारम शहीद हो गया है.