*कांग्रेसी नेता रविन्द्र साहू ने सत्यनारायण शर्मा से कि मुलाकात..किया पार्षद उम्मीदवार की दावेदारी*
रायपुर – रविन्द्र साहू पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड नंबर 9 से आते है रविन्द्र साहू कांग्रेस से उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा जी से मुलाकात की रविन्द्र साहू पूर्व इंटक के प्रदेश सचिव पूर्व किसान कांग्रेस के सचिव वर्तमान सक्रिय
कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है आज वरिष्ठ नेता सत्यनारण शर्मा से मुलाकात कर अपनी पार्षद उम्मीदवार की दावेदारी पेश की