*दवाई जलाने की घटना: बीजापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही पर आम आदमी पार्टी का कड़ा रुख…*
*दवाई जलाने की घटना: बीजापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही पर आम आदमी पार्टी का कड़ा रुख…*
बीजापुर, बस्तर:
बीजापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हो गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोगों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति रोष व्यक्त करते हुए दवाइयों को जलाने की घटना सामने आई है। इस गंभीर घटना पर आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
समीर खान ने कहा, “बीजापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का स्तर इतना गिर गया है कि गरीबों को अपने इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता ना होने और अधिकारियों व कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के कारण लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “सरकार द्वारा गरीबों के लिए आवंटित दवाइयां अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। यह घटना प्रशासन की नाकामी को उजागर करती है। दवाइयों को जलाना इस बात का प्रतीक है कि आम जनता का स्वास्थ्य व्यवस्था से विश्वास उठ गया है।”
आम आदमी पार्टी ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही समीर खान ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता है, तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर बड़े आंदोलन की शुरुआत करेगी।