एसीसी कैमोर फैक्ट्री की भट्टी में नशीले इंजेक्शन, गांजा और स्मैक जलकर स्वाहा, 6 जिलों की पुलिस ने किया जब्त

0
Spread the love

कटनी
 उच्च स्तरीय ड्रग नष्टीकरण समिति जबलपुर जोन के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा के द्वारा जबलपुर जोन के 6 जिलों में जप्तशुदा 4हजार 7 सौ 63 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा, 812 ग्राम स्मैक एवं 68हजार 6 सौ 19 नशीले इंजेक्शन का एसीसी फैक्ट्री केमोर में विनिष्टकरण कराया गया।

आईजी जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व एवं डीआईजी जबलपुर रेंज अतुल सिंह, डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज सचिन अतुलकर, एसपी कटनी अभिजीत रंजन, एसपी जबलपुर संपत उपाध्याय, एसपी नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका, एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में एसीसी फैक्ट्री कैमोर में जबलपुर जोन के 6 जिलों में जप्तशुदा 4763 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा, 812 ग्राम स्मैक एवं 68619 नशीले इंजेक्शन को जलाया गया। जबलपुर जोन अंतर्गत के जिलों जबलपुर, कटनी, सिवनी नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा के एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थो का विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।
इन जिलों का है जब्त गांजा

आज की गयी नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला जबलपुर के 57 एनडीपीएस के प्रकरणों में कुल 1229 किलोग्राम गांजा, एवं 4 प्रकरण में 457 ग्राम स्मैक, 2 प्रकरणों में 68619 नग नशीले इंजेक्शन, जिला कटनी के 25 प्रकरणों में कुल 342 किलोग्राम गांजा, जिला नरसिंहपुर के 54 प्रकरणों में कुल 165 किलोग्राम गांजा, 37 प्रकरणों में 355 ग्राम स्मैक एवं जिला छिंदवाड़ा के 35 प्रकरणों में कुल 154 किलोग्राम गांजा, जिला सिवनी के 1 प्रकरण में 301 किलोग्राम गांजा, एवं जिला पांढुर्ना के दो प्रकरणों में 630 किलोग्राम गांजा को विधिवत् जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कैमोर स्थित एसीसी प्लांट की भट्ठी में जलाकर नष्ट किया गया। उच्च स्तरीय ड्रग नष्टीकरण समिति जबलपुर जोन के द्वारा सबसे ज्यादा एक प्रकरण में जप्त गांजा जिला जबलपुर के 1 प्रकरण में 1027 किलोग्राम गांजा एवं जिला कटनी के 1 प्रकरण में 1540 किलोग्राम गांजे का विनिष्टकरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed