वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू में अनुभूति शिविर में 109 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

0
Spread the love

भोपाल
वन विभाग एवं मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड के समन्वय से “मैं भी बाघ’’ और “हम हैं बदलाव’’ थीम पर प्रशिक्षण-सह-जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्कूली विद्यार्थियों को वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुभूति करा कर उनके संरक्षण के लिये जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में सहभागिता के लिये प्रेरित किया गया। शिविर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हबीबगंज भोपाल के 109 छात्र-छात्राओं और 6 शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभागिता की गयी।

अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री ए.के. खरे, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक एवं वन विहार के बॉयोलॉजिस्ट श्री विजय नंदवंशी ने छात्र-छात्राओं को वन एवं वन्य-प्राणियों के बारे में जानकारी दी। शिविर में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को अनुभूति पुस्तक, अनुभूति बैग, कैप, वन विहार के ब्रोशर और जलीय पक्षी, स्थलीय पक्षी, तितली प्रजाति, गिद्ध कुंजी के ब्रोशर दिये गये। छात्र-छात्राओं को पक्षी दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन, प्रकृति पथ-भ्रमण और स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों और फूड चैन की जानकारी दी गयी। प्रतिभागियों ने फूड वेब, फूड चैन संबंधित खेल खेलकर जानकारी प्राप्त की। बच्चों को वन, वन्य-प्राणी और पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ करायी गयीं। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। छात्र-छात्राओं को वन्य-प्राणियों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है, के संबंध में भी अवगत कराया गया। इस दौरान संचालक वन विहार श्री मीना अवधेश कुमार शिव कुमार, सहायक संचालक वन विहार श्री एस.के. सिन्हा और वन विहार के कर्मचारी उपस्थित थे। अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी शिविर 9 जनवरी को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed