रामाधीन मार्ग की नई सड़क का तत्काल कलेक्टर निरीक्षण करे – ओस्तवाल*
*रामाधीन मार्ग की नई सड़क का तत्काल कलेक्टर निरीक्षण करे – ओस्तवाल*
*० तीन दिन पूर्व नई सड़क में पेंच वर्क का काम यह है महापौर मधु का कमाल देखे जनता*
राजनांदगांव। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने एक पत्र के माध्यम से यह कहा कि पूर्व में भी मेरे द्वारा अनेको पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री – सांसद – महापौर – कलेक्टर एवं निगम आयुक्त को सड़क डामरीकरण के मामले की शिकायत एवं वर्तमान में लगभग 16 करोड़ रूपयों की बरसात के दिनों में जो सड़क डामरीकरण का कार्य जो किया जा रहा है उसको लेकर पूर्व में भी गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर शिकायत करने के बावजूद मुख्यमंत्री सहित सांसद और महापौर भी तनिक गंभीर नहीं है क्यो? क्या इन भ्रष्ट ठेकेदारों से कोई साठ – गाठ तो नहीं हो गई है? और यदि साठ – गाठ नहीं हुई है तो अभी तक सड़क डामरीकरण करने वाले भ्रष्ट ठेकेदारो को काली सूची में क्यों नहीं डाला गया ।
श्री ओस्तवाल ने कहा कि गुणवत्ताहीन निर्माण के बावजूद सत्ताधारी दल भाजपा के महापौर यादव पूरी तरह शहर में सड़क डामरीकरण को लेकर पूरी तरह बेपरवाह हो चुके है क्योकि इनकी कोई कमजोर नस इन ठेकेदारों के पास दबी हुई है? इसलिए जहां लगभग 20 करोड़ रूपये के सड़क डामरीकरण का कार्य चल रहा है वह बिना सिर पैर के डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है यदि वर्तमान में 3 दिन पूर्व बनी सड़क पूर्व महापौर शोभा सोनी के सरकारी बंगले जी.ई.रोड़ से लेकर रामाधीन मार्ग वाली रोड़ का जिले के कलेक्टर मौके स्थल का निरीक्षण कर ले नई सड़क में पेंचवर्क का काम स्पष्ट दिख जायेगा तो आपको स्पष्ठ भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन निर्माण समझ में आ जायेगा।
श्री ओस्तवाल ने जिले के कलेक्टर भीम सिंह से यह मांग की है कि रामाधीन मार्ग की नई सड़क डामरीकरण का निरीक्षण तत्काल करते हुए मौके स्थल पर ही पूरी गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की जांच का खुलासा करते हुए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की ताकत अपनी दिखाये और गुणवत्ताहीन निर्माण करने वाले ठेकेदारों को तत्काल काली सूची में डाले क्योकि यह क्षेत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का है और उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का भ्रष्टाचार व गुणवत्ताहीन निर्माण का तांडव नृत्य संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव शहर की जनता के हित में नहीं है।