आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना – मुख्यमंत्री डाॅ. रमन …

0
Spread the love

आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना – मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह
————
बेमेतरा में मुख्यमंत्री ने किया विशाल जनसभा को संबोधित
——–
संजु जैन
बेमेतरा =देश के गरीब परिवारों की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है।
यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिं ने विकास यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित आमसभा में कही। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में अब तक वे लगभग पांच हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। विकास यात्रा में हर जगह उमड़ रहे विशाल जनसमुदाय को उनकी सरकार की योजनाओं और कार्याें के प्रति विश्वास का प्रतीक बताते हुए मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह ने विकास यात्रा को अपने लिए तीर्थ यात्रा के समान बताया।
बेमेतरा में लगभग 662 करोड़ रूपये के निर्माण कार्याें के भूमिपूजन एवं लोकार्पण को प्रदेश के किसी एक जिले में सर्वाधिक राशि के निर्माण कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला गठन के बाद बेमेतरा क्षेत्र के विकास में गति आई है। उन्होंने जनसेवा के लिये समर्पित जनप्रतिनिधि चुनने के लिए जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बताया कि
साजा और बेमेतरा क्षेत्र में मीठा पानी प्रदाय करने की 116 करोड़ रूपये की योजना लागू की गई है।
इसी प्रकार करीब 96 करोड़ रूपये की लागत से नई धमधा-बेमेतरा सड़क का निर्माण गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लागू लाडली लक्ष्मी योजना, बाल हृदय योजना आदि का वर्णन करते हुए बताया कि शीघ्र ही स्काई योजना के तहत प्रदेश में 55 लाख स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के लिए पूर्व में बोर खनन के लिए अनुदान योजना को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके तहत बोर खनन के लिये एक लाख रूपए तक का अनुदान दिया जायेगा। डाॅ. सिंह ने यह भी बताया कि आगामी 4-5 माह में प्रदेश के सभी गांवों का विद्युतीकरण कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने लगभग 662 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्याें का भूमिपूजन – लोकार्पण करने के अलावा
जिले के 69 हजार 500 किसानों को 80.96 करोड़ रूपये का धान बोनस राशि उनके बैंक खातों में ट्रान्सफर किया। आमसभा में विभिन्न योजनाओं के तहत श्रमिको को साईकल, सिलाई मशीन आदि का वितरण भी किया गया।
आमसभा को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि पिछले साढ़े चौदह वर्षाें में विकास के कार्य हुए वह किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री स्वयं लोक सुराज, ग्राम सुराज एवं विकास यात्रा के जरिये आम जनता से रू-ब-रू हो रहे है। मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को भरपेट भोजन उपलब्ध हो रहा है। किसानों को दिवाली के पूर्व बोनस वितरित किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल ने कहा कि बेमेतरा जिले के अनेक गांवों में खारे पानी की समस्या थी। मुख्यमंत्री की पहल पर आज बेमेतरा एवं साजा विधानसभा क्षेत्र के 98 गांवों में नदी से जोड़कर मीठा पानी प्रदाय किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने प्रतिवेदन का पठन किया।
आमसभा में जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री पुन्नुलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, राज्य औषधि एवं पादप बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह,नीलू शर्मा,एवं नगर पालिका परिषद बेमेतरा के अध्यक्ष विजय सिन्हा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,संजीव तिवारी,विकास धर दिवान,बेमेतरा जिले के साजा,नवागढ बेमेतरा विधानसभा के समस्त जनप्रतिनिधि सहित अन्य बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
———–
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर देवरबीजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed