बेमेतरा जिले में कृषक संगवारी 353 नियुक्त…
बेमेतरा जिले में कृषक संगवारी 353 नियुक्त
———
संजु जैन
बेमेतरा =आत्मा योजना अन्तर्गत जिले में 353 कृषक संगवारी नियुक्त किये गये है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री शशांक शिदें ने बताया कि अविभाजित दुर्ग जिले में बेमेतरा, साजा, नवागढ़ एवं बेरला के लिए 353 कृषक संगवारियां के नियुक्ति हेतु लक्ष्य प्राप्त हुये थे। जिनमे से 347 कृषक संगवारियों की नियुक्ति की गई, शेष बचे 06 कृषक संगवारियो की नवीन नियुक्ति की गई है। 02 कृषक संगवारियों के द्वारा वर्तमान में कृषक संगवारियो के रूप मे कार्य नही करने के कारण एवं ग्राम सभा में उनके स्थान पर दूसरे कृषक का कृषक संगवारी के रूप में प्रस्ताव प्राप्त होने के फलस्वरूप 02 नवीन कृषकों का संगवारी के रूप में नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति नियमित नियुक्ति न होकर योजना मे किये जाने वाले नवीन तकनीकीयों का प्रचार-प्रसार में कृषि विभाग के अमलों को सहयोग प्रदान करने के लिए की गई है। इनकी कार्य की अवधि 01 वर्ष के लिए होती है। कार्य संतोषप्रद होने पर ग्राम पंचायत की अनुशंसा के आधार पर इनकी सेवा अवधि पुनः बढाई जा सकती है।
समाचार क्र.
—————–
संजु जैन न्युज रिपोर्टर