बेमेतरा कलेक्टर ने किये उपजेल का औचक निरीक्षण …
बेमेतरा कलेक्टर ने किये उपजेल का औचक निरीक्षण
——-
संजु जैन
बेमेतरा = कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री महादेव कावरे ने आज उप जेल बेमेरता का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने जेल में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। जिलाधीश ने जेल परिसर स्थित विभिन्न बैरको में जाकर विचाराधीन बंदियों से मुलाकत की और जेल की साफ सफाई एवं वहॉ उपलब्घ सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उप जेल अधीक्षक एस.पी. कुर्रे ने बताया कि जिले के पथर्रा ग्राम में खुली जेल की स्थापना के लिये जिला प्रशासन द्वारा 10.20 हेक्टयर जमीन आबंटित कि गयी है। कलेक्टर ने बारिश सीजन के दौरान फलदार एवं छायादार पौधा रोपण करने के निर्देश दिये। जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में जेल की क्षमता 150 है। जिसके विरूद्व 158 बंदी है। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप, बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी कु. यीश्वरी वाल्दे, अशासकीय जेल संदर्शक श्री अजय साहू, रोहित ठाकुर, ताराचंद माहेश्वरी,खारेबाहरा राम चौहान उपस्थित थे।
————
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर