देवरबीजा में मुख्यमंत्री को देखने उमड़ा जन सैलाब …

0
Spread the love

देवरबीजा में मुख्यमंत्री को देखने उमड़ा जन सैलाब
———————–
देवरबीजा स्वागत सभा कार्यक्रम के प्रभारी संजीव तिवारी को दिये धन्यवाद
———–
संजु जैन
बेमेतरा(देवरबीजा)=देवरबीजा में 7 जुन को प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने देवरबीजा में स्वागत सभा को संबोधित किया। विशाल जनसमुदाय द्वारा बड़े ही आत्मीय ढंग से स्वागत किया गया। डाॅ. सिंह ने जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया तथा महिलाओं से कहा कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत न कर, अपने भाई और बेटे का स्वागत कर रहे है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यात्रा उनके लिए विकास यात्रा नहीं, विश्वास यात्रा और तीर्थ यात्रा के समान है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 99 करोड़ रूपए की लागत से सड़क का जाल बिछाने का काम हुआ
और मुख्यमंत्री ने धमधा दुर्ग बेमेतरा सड़क निर्माण के ठेकेदार को धन्यवाद दिये की समय से पहले बहुत बडी सड़क निर्माण किये है
लगभग 100 करोड़ रूपए की अधिक की लागत से मीठे पानी की योजना का काम हमारी सरकार द्वारा किया गया है। डाॅ. सिंह ने अनेक जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, तीर्थ यात्रा योजना, शून्य ब्याज दर पर किसानों को ऋण, सरस्वती सायकल योजना, स्मार्टफोन वितरण के लिए स्काई योजना, गरीबों के लिए पांच लाख रूपए तक निःशुल्क ईलाज की आयुष्मान भारत योजना, बोनस योजना, श्रमिकों के लिए सायकल वितरण, सिलाई मशीन वितरण आदि विभिन्न योजनाओं का अपने  संबोधन में उल्लेख किया।
बेमेतरा विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने देवरबीजा स्वागत सभा कार्यक्रम के प्रभारी संजीव तिवारी को धन्यवाद दिये
इस अवसर संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, खाद्य मंत्री पून्नुलाल मोहले,संसदीय सचिव लाभचंद बाफना,विधायक बेमेतरा अवधेश सिंह चंदेल,संजीव तिवारी,श्रीमती ममता देवांगन,नंदु सलुजा ,युवराज दुबे, सुखी, दिनेश,सुलभ तिवारी,प्रितम सलुजा,
कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग ,लोक निर्माण विभाग के साजा एसडीओ बी एल पटेल,उप अभियंता श्रीमती सविता प्रसाद,संदीप शर्मा,जल संसाधन विभाग के एसडीओ खरे,एवं हर विभाग के अधिकारी,कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित थे
—-
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर देवरबीजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed