विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पिंकी बाजारी सहित 35 महिलाओं द्वारा की गई भोरमदेव की धार्मिक यात्रा ….

0
Spread the love

रायपुर – प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सरोदा डैम जाकर विप्र सखियों ने वहां बहुत शांति और आनंद का अनुभव किया,, भोरमदेव मंदिर परिसर के आसपास के जरूरतमंद लोगों को कंबल साड़ी वितरण किया गया ,, कवर्धा का प्राचीन राज महल का अवलोकन भी विप्र सखियों ने किया ,

Vipram से मंगाई गई एक जैसी विप्र फाउंडेशन की t-shirt पहनकर सखियों ने एकता का परिचय दिया , व्हाइट शर्ट पहनकर सभी सखियां बहुत ही सुंदर लग रही थी और सभी बहुत खुश हुई ,,
भोरमदेव के समीप स्थित योग केंद्र जाकर स्वामी रामदेव बाबा के प्रचारक योग गुरु से कुछ योग टिप्स भी लीं,
छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहे जाने वाले प्राचीन भोरमदेव मंदिर में शिव जी के आशीर्वाद के साथ-साथ वहां के पंडित जी का भी विशेष आशीर्वाद हम रायपुर जिला टीम सखियों को प्राप्त हुआ

योग गुरु ने जल्द ही रायपुर आकर विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में तीन दिन का योग शिविर लगाने का आश्वासन भी दिया

महामंत्री वंदना शर्मा और मीडिया प्रभारी समता शर्मा ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed