*रायपुर के खिलाड़ी आरव बाघे ने जूनियर कराते छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करते हुए मारी बाजी जीता कांस्य पदक ….*
*रायपुर के खिलाड़ी आरव बाघे ने जूनियर कराते छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करते हुए मारी बाजी जीता कांस्य पदक ….*
रायपुर – रायपुर के खिलाड़ी आरव बाघे ने छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय सब जूनियर कराते प्रतियोगिता मे 10 वर्ष (+40 कि.ग्रा.) आयु वर्ग मे कांस्य पदक प्राप्त किया।
बता दे कि यह प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। जिसमे आरव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैच जीत कर सेमी फ़ाइनल मे जगह बनाई, अंत मे आरव को कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा।
कोच तुषार परगनिहा ने बताया कि आरव का यह पहला राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता था। इसके पहले उन्होंने वेस्ट जोन प्रतियोगिता मे रजत पदक तथा 7 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 5 स्वर्ण पदक जीता है।