देवरबीजा 10 दिनो के अंदर अघोषित बिजली कटौती बंद नही हुआ तो किया जायेगा उग्र आंदोलन कलेक्टर का घेराव …

0
Spread the love

देवरबीजा
10 दिनो के अंदर अघोषित बिजली कटौती बंद नही हुआ तो किया जायेगा उग्र आंदोलन कलेक्टर का घेराव
———-
1=देवरबीजा बस स्टैड में हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
2=
——–
संजु जैन
बेमेतरा(देवरबीजा)=जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश महासचिव एवं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के जोगी कांग्रेस प्रत्याशी योगेश तिवारी ने 6 जुन को देवरबीजा बस स्टैड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया
देवरबीजा में बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा यह घोषणा किया जाना कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरप्लस विद्युत उत्पादन किया जा रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ के गांव गांव में आज अघोषित विद्युत कटौती किया जा रहा है विद्युत कटौती के नाम से आम नागरिक एवं किसान परेशान नजर आ रहे हैं शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जब चाहे तब विद्युत कटौती की जा रही है जब प्रदेश में सर प्लस विद्युत उत्पादन किया जा रहा है तो यह कटौती क्यों किया जाता है विद्युत विभाग एवं प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा है कि अगर पुनः इस प्रकार की कटौती ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में किया गया तो जबरदस्त आंदोलन विद्युत विभाग एवं भाजपा सरकार के खिलाफ किया जाएगा भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर यहां की जनता देख रही है इसी प्रकार 14 साल के भाजपा के शासन काल में प्रदेश के अन्नदाता कृषक दुख और विनाश के चक्रव्यूह में फंस गया है कृषकों के लिए चिंता की बात यह है कि बारिश इस वर्ष जल्द ही आने वाली है।

और 3 साल के अकाल की मार झेल रहे किसानों के पास बुवाई करने के लिए बीज भी नहीं है सोसायटियों के माध्यम से बीज का वितरण किया जाता है किंतु वहां भी बीज निगम के द्वारा सप्लाई नहीं किया गया है बीज निगम से संपर्क करने पर वहां भी बीज नहीं होने की बात अधिकारियों ने स्वीकारी है ऐसे में छत्तीसगढ़ के किसान कैसे खेती करें उन्हें समझ में नहीं पा रहा है शीघ्र ही सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद एवं बीज उपलब्ध नहीं करा पाएगी तो निश्चित रुप से निकट भविष्य में एक उग्र आंदोलन सरकार के खिलाफ कृषकों के द्वारा किया जाएगा फसल बीमा सूखा राहत एवं धान के बोनस देने की बात पर सरकार किसानों को बेवकूफ बना रही है जितना पैसा भाजपा सरकार अपने विकास कार्यों को बताने के लिए खर्च कर रही है उसने पैसे में किसानों का धान का बोनस सूखा राहत दिया जा सकता था लेकिन भाजपा सरकार की नियत कृषकों को खुश करने की नहीं है प्रदेश के अन्नदाता भाजपा सरकार के कार्यों से असंतुष्ट दिख रहे हैं सरकार दावा करती है कि फसल बीमा योजना से किसानों को बड़ा फायदा हुआ है पर सरकारी आंकड़े ही बताते हैं कि फसल बीमा योजना से फायदा बीमा कंपनियों को हुआ है न कि किसानों को
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को जल्द से जल्द सोसायटियों के माध्यम से खाद एवं बीज उपलब्ध कराई जाए क्षेत्र में विद्युत कटौती बंद की जाए क्षेत्र के कृषकों को बीमा राशि सूखा राहत शीघ्र ही दिया जाए क्योंकि आधे से अधिक गांव में सूखा राहत एवं बीमा राशि अभी तक किसानों को नहीं दी गई है अपने आपको किसानों की हमदर्द बताने वाली भाजपा सरकार कृषकों की समस्या को लेकर कितनी गंभीर है यह यहां के किसान देख रहे हैं आने वाले समय में इनको माकूल जवाब देने के लिए कमर कस चुके हैं जो सरकार अपनी प्रजा को खुश ना रख सके ऐसे सरकार को सत्ता पर बने रहने का कोई अधिकार नही है ।इन्हे तत्काल ही सत्ता छोड देनी चाहिए
धरना प्रदर्शन के पश्चात बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया आज के धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रुप से योगेश तिवारी प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर सच्चिदानंद मिश्रा, गौतम पटेल , मनोज पटेल, पुरूषोतमा,मकुमार चेलक, बिसौहा साहू, ,मनोज पटेल, रामकुमार चेलक, बिसौहा साहू,देव कुमार साहू अमित सोनी संदीप शर्मा राजा पटेल कुंडेश्वर बघेल राजू निर्मल कर युवराज साहू महेश्वर, राजेंद्र नोरे फत्ते पटेल चुन्नी लाल साहू श्रीमती रेखा बाई सुशीला बाई नीतू उमा बाई देना बाई मेरी रुकमणी पुष्पा के साथ केवल वीजा सेक्टर के जनता कांग्रेस जोगी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे
———————————–
संजु जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed