बेमेतरा में 07 जून को मुख्यमंत्री की विशाल आमसभा ….
बेमेतरा में 07 जून को मुख्यमंत्री की विशाल आमसभा
———-
1=मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 462 करोड़ 52 लाख रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे2=बेमेतरा एवं साजा विधानसभा क्षेत्र के 98 खारे पानी प्रभावित गांवों में अब मिलेगा मीठा पानी
3=जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, होगा एनीकट का निर्माण
——–
संजु जैन
बेमेतरा =मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान 07 जून 2018 को जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित आमसभा में 462 करोड़ 52 लाख रूपए लागत के 86 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर जिले की जनता को विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 272 करोड़ 30 लाख रूपए लागत के 44 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 190 करोड़ 22 लाख 45 हजार रूपए लागत से बनने वाले 42 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उसमें बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 57 ग्रामों के लिए खारे पानी से प्रभावित गांवों के लिए समूह जलप्रदाय योजना 69 करोड़ 38 लाख 40 हजार रूपए लागत के एवं साजा विधानसभा क्षेत्र के 41 ग्रामों के लिए 47 करोड़ 4 लाख 69 हजार रूपए लागत के, बेमेतरा-धमधा मार्ग लंबाई- 33 किलोमीटर का निर्माण 96 करोड़ 77 लाख रूपए लागत के, भिंभौरी-सिलघट-लावातरा मार्ग में लोर नाला पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण 3 करोड़ 92 लाख रूपए लागत के, बेमेतरा-धमधा-दुर्ग मार्ग में डोटू नाला एवं करूहा नाला में उच्चस्तरीय पूल निर्माण का लागत राशि 14 करोड़ 40 लाख रूपए, साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कमकावाड़ा एनीकट कम काजवे निर्माण 2 करोड़ 50 लाख 70 हजार रूपए लागत के, बेमेतरा जिले में लाईवलीहुड काॅलेज भवन का निर्माण 3 करोड़ 69 लाख रूपए लागत के, शासकीय जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय बेमेतरा में 14 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 2 करोड़ 40 लाख रूपए लागत के, लोक निर्माण विभाग संभागीय कार्यालय, अनुविभागीय कार्यालय (भवन तथा सड़क) एवं अनुविभागीय कार्यालय विद्युत अभियांत्रिकी का भवन निर्माण कार्य एक करोड़ 23 लाख रूपए लागत के, बेमेतरा में टाॅउन हाल निर्माण कार्य एक करोड़ 25 लाख 92 हजार रूपए लागत के, पिकरी-बेमेतरा में छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अटल विहार योजना अंतर्गत सीनियर एम.आई.जी., एल.आई.जी. एवं डब्ल्यू.एस. टाईप के कुल 164 विभिन्न साईज के भवनों का निर्माण एवं बाह्य विकास कार्य जिसकी लागत 15 करोड़ 80 लाख रूपए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बेमेतरा लागत 81 लाख 23 हजार रूपए, बेमेतरा में रैन बसेरा का निर्माण लगभग 50 लाख रूपए लागत के, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुड़मुड़ी से भैंसा 65.30 लाख रूपए, तिवरैया से रवेली 48.53 लाख रूपए, बारगांव से बेलौदीकला 68.95 लाख एवं कुसमी से सुरहोली 80.33 लाख रूपए लागत के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ही ग्राम देवगांव, तुमा, बटार, लावातरा, नवागांव (मुलमुला), उमरिया, चरगंवा, करमतरा, पेण्ड्री (सनकपाट) एवं सूखाताल में सी.सी. सड़क सह-नाली निर्माण 88 लाख 69 हजार रूपए लागत के, आदि कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।
जिलाधीश ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह जिन कार्यों का शिलान्यास करेंगे, उनमें विधानसभा क्षेत्र साजा के अंतर्गत नर्बदा व्यपवर्तन योजना की मुख्य नहर एवं लघु नहरों की रिमाॅडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के कार्याें का निर्माण कार्य लागत राशि 15 करोड़ 73 लाख, झिपनिया जलाशय योजना की बांयी तट नहर एवं लघु नहरों के रिमाॅडलिंग एवं लाईनिंग कार्य लागत राशि 11 करोड़ 58 लाख 56 हजार रूपए, कर्रा व्यपवर्तन योजना की मुख्य नहर एवं लघु नहरों के रिमाॅडलिंग एवं लाईनिंग कार्य लागत राशि 12 करोड 70 लाख रूपए, झिपनिया व्यपर्तन योजना की मुख्य नहर एवं लघु नहरों के रिमाॅडलिंग एवं लाईनिंग कार्य लागत राशि 10 करोड़ 12 लाख 34 हजार रूपए, देवरबीजा पिकअप वियर जीर्णाेद्धार एवं नहरों का रिमाॅडलिंग तथा लाईनिंग कार्य लागत राशि 6 करोड़ 94 लाख 79 हजार रूपए एवं डोटू नाला पर डड़जरा स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य लागत राशि 2 करोड़ 87 लाख 62 हजार रूपए, छ.ग. गृह निर्माण मंडल द्वारा बेमेतरा के बीजाभाठ में अटल विहार योजनांतर्गत एच.आई.जी., सीनियर एम.आई.जी, जूनियर एम.आई.जी. एवं एल.आई.जी. एवं ई-डब्ल्यू.एस. टाइप के कुल 495 भवनों की संख्या लागत राशि 32 करोड़ 48 लाख 88 हजार रूपए, बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत देवकर से डंगनिया ख मार्ग लंबाई 8 किलोमीटर निर्माण कार्य 11 करोड़ 72 लाख रूपए, लोलेसरा-ढोलिया-बिलई-भोईनाभाठा-पिपरभट्ठा-चोरभट्ठी मार्ग लंबाई 6 किलोमीटर जिसकी लागत 19 करोड़ 88 लाख 75 हजार रूपए, बेमेतरा के राष्ट्रीय राजमार्ग से जिला अस्पताल से पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई डेढ़ किलोमीटर जिसकी लागत 2 करेाड़ 93 लाख 78 हजार रूपए, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत साजा विधानसभा के ग्राम केवतरा से पड़कीटोला-थानखम्हरिया-रणवीरपुर मुख्य मार्ग लंबाई 5 किलोमीटर के लिए 8 करोड़ 30 लाख 80 हजार रूपए, बेलगांव-बेलतरा-चिल्फी-भंेडरवानी मार्ग का उन्नयन कार्य लंबाई 4 किलोमीटर के लिए 6 करोड़ 2 लाख 47 हजार, परसबोड़-काचरी मार्ग लंबाई 5 किलोमीटर निर्माण कार्य 7 करोड़ 4 लाख रूपए, तिरियाभाठ से देउरगांव मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर निर्माण कार्य 4 करोड़ 60 लाख 61 हजार रूपए, ग्राम सोंढ़-ठंेगाभाठ-मोहरंेगा मार्ग लंबाई 5 किलोमीटर निर्माण कार्य 8 करोड़ 94 लाख रूपए, नगर पंचायत परपोड़ी अंतर्गत सी.सी. रोड़ निर्माण एवं विभिन्न निर्माण कार्य एक करोड़ 99 लाख 70 हजार रूपए, नगर पंचायत साजा के अंतर्गत विभिन्न वार्डाें में सी.सी. रोड़, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, सड़क डामरीकरण, खेल मैदान संधारण कार्य कुल कार्य 26 के लिए 2 करोड़ 39 लाख रूपए, बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत बीजा-करमू मार्ग से प्राचीन सीता मंदिर देवरबीजा होते हुए दुर्ग-धमधा पहुंच मार्ग तक लंबाई लगभग दो किलोमीटर निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 49 लाख रूपए, नगर पालिका परिषद् बेमेतरा के विभिन्न वार्डाें में सी.सी. रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 80 लाख 84 हजार रूपए, ग्राम चोरभट्ठी में लाईवलीहुड का बालक छात्रावास का निर्माण एक करोड़ 31 लाख 32 हजार रूपए, नगर पालिका बेमेतरा में गौरव पथ चैड़ीकरण एक करोड़ 50 लाख रूपए, बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 8 में नाला निर्माण मुख्य मार्ग से सुन्दर नगर तक 80 लाख रूपए, एवं नगर पंचायत देवकर में अधोसंरचना मद अंतर्गत सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य एक करोड़ 76 लाख रूपए, नगर पंचायत साजा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य 73 लाख रूपए, नगर पंचायत देवकर में सर्व मांगलिक भवन निर्माण कार्य 74 लाख रूपए, बेमेतरा विधानसभा के रवेली नलजल प्रदाय योजना 33 लाख 80 हजार रूपए, साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलवारा, देउरगांव, हाथीडोब, जाता, मुसवाडीह, खुरूसबोड़ आर एवं हरडुवा में नलजल प्रदाय योजना के अंतर्गत लागत राशि 2 करोड़ 56 लाख रूपए आदि कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।
——
संजु जैन की रिपोर्ट