सरकार की विकास यात्रा सहकारी समितियों में खाद बीज की कमी से जिले के किसान परेसान
सरकार की विकास यात्रा सहकारी समितियों में खाद बीज की कमी से जिले के किसान परेसान
——–
मुख्यमंत्री से भेंट कर समिति अध्यक्ष करेंगे खाद बीज की मांग
——-
संजु जैन
बेमेतरा(साजा)- छत्तीसगढ़ सरकार 14 साल के अपने विकास की गाथा गाने जहा पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है और प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह सरकार के वरिष्ठ मंत्री सहित तमाम प्रशासनिक आला अधिकारी विकाश की गाथा सुनने सुनाने यात्रा में शामिल हो रहे है इस दौरान सरकार चुनावी वर्ष होने के कारण किसानों को लुभाने ज्यादा जोर दे रही सरकार किसान हितेषी होने के दावे कर रही वही किसानों को प्रदेश भर में जगह जगह बीमा बोनस छतिपूर्ति कृषियंत्र का वितरण कर रही है और सरकार की सोच को किसानों के प्रति उदार होने का बता रही है वही सरकार की किसान हितेषी सोच का आंकलन इसी बात से लगाया जा सकता है एक तरफ सरकार किसानों को ब्याज मुक्त कृषि ऋण देने अग्रिम खाद बीज देने की योजना का ढोल पिट रही है वही बेमेतरा जिला में सरकार की यह योजना दम तोड़ रही है जिले में 54 सेवा सहकारी समिति कार्यरत है जिसमे हजारो किसान कृषि आधारित लेंन देन खाद बीज नगद लेते है खरीफ फसल की तैयारी लगभग शुरू हो गई है ऐसे में किसान अब सहकारी समितियों में खाद बीज नगद लेने पहुच रहे है पर इस बार समितियों में शुरू से ही खाद बीज की कमी नजर आ रही है समितियों में यूरिया डीएपी सोयाबीन सरना,महामाया धान बीज की भारी कमी से किसान रोजाना जूझ रहे है और समितियों के चक्कर लगा रहे है वही बैंको में केसीसी के नगद राशि भी 15 से 20 दिनों में किसानों को भुगतान हो रहा है परंतु कोई जनप्रतिनिधि या उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर किसानों की समस्या हल करने प्रयासरत नही है । वही खाद बीज की कमी को लेकर सेवा सहकारी समिति साजा, बोरतरा, मोहगांव,केहका, देवकर के समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी,जनक जंघेल,हेमंत साहू,कृपा साहू,झग्गर देवांगन 7 जून को मुख्यमंत्री के विकास यात्रा आगमन पर भेंटकर मांग करेंगे ।
———-‘
संजु जैन की रिपोर्ट