देवरबीजा में सीएम की सभा स्थल के पास अवैध मकान को किया कब्जा मुक्त…

0
Spread the love

देवरबीजा में सीएम की सभा स्थल के पास अवैध मकान को किया कब्जा मुफ्त
———–
1=कार्रवाई के दौरान प्रभावित ने आत्मदाह की कोशिश की
2=तहसीलदार उमा राज की अगुवाई में मंगलवार को देवरबीजा में हटाया गया अतिक्रमण
3=मकान को जेसीबी से तोडा गया
4=कलेक्टर के आदेश को लिए गंभीरता से
———–
संजु जैन
बेमेतरा(देवरबीजा)=मुख्यमंत्री का विकास यात्रा देवरबीजा में 7 जुन को है ।4 जुन को कलेक्टर,एसपी ,निरीक्षण में आये थे तब बीजा मोड के पास अवैध कब्जा कर के मकान बनाया गया था जिसको कलेक्टर ने तहसीलदार और पटवारी को आदेश किये थे की 5 जुन को पुरा खाली करने के लिए इसी आदेश को तहसीलदार,पटवारी ने गंभीरता से लिये और मंगलवार को सीएम की सभा स्थल के पास अतिक्रमण कर बनाएं गए मकान को तोडा गया । इसके लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी के बेटे ने आत्मदाह करने की कोशिश की।अतिक्रमणकारी फिरंता साहू को सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने कई बार नोटिस जारी किया गया है, बावजुद वह मनमानी करने पर उतारू था। अब सीएम की विकास यात्रा के पहले अतिक्रमणकारी को नोटिस थमाया गया, वह घर खाली करने को तैयार नही था। नोटिस की मियाद पूरी होने बाद, मंगलवार को प्रशासनिक अमला, पुलिस बल के साथ देवरबीजा पहुंचा। तहसीलदार उमा राज की अगुवाई में दोपहर करीब 1 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई।
प्रशासन की कार्रवाई से नाराज फिरंता साहू का बेटा राजकुमार घर के अंदर स्वयं पर मिट्टी तेल डालकर, आत्मदाह की कोशिश करने लगा। अधिकारियों को जानकारी मिलने पर, पुलिस की सहायता से राजकुमार को पकड़कर घर से बाहर निकाला गया। इसके बाद, फिरंता को पूरे परिवार सहित सरकारी वाहन में बैठाकर बेमेतरा थाना लाया गया।
कोटवारो ने किये घर को खाली
तहसीलदार उमा राज के निर्देश पर कोटवार द्वारा अतिक्रमणकारी के घर को खाली करने के बाद जेसीबी से घर को तोड़ा गया।
तहसीलदार ने बताया की प्रभावित परिवार के लिए गांव के सामुदायिक भवन के पास अतिरिक्त कमरे में रहने की व्यवस्था की गई है।
इस अतिक्रमण हटाने के दौरान उपस्थित तहसीलदार उमा राज,नायब तहसीलदार पोरश,माल ममादार वीरेंद्र कुमार महिलांग,ममता टंडन,शशि ठाकुर, सरपंच विजय कुमार देवांगन ,सचिव चिंता निषाद देवरबीजा पटवारी विजेंद्र वर्मा, भेडनी पटवारी प्रेमकिशोर यादव, केशडबरी पटवारी जयकरण सोनी ,पुलिस थाना से प्रधान आरक्षक मोहन लाल साहु ,संजय आरक्षक,राजेंद्र बर्गो महिला आरक्षक नम्रता सिंह ,सुनीता जांगडे कोटवार ईश्वरी,सनत एवं समस्त कोटवार उपस्थित थे
——
वर्शन
इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच विजय कुमार देवांगन ने कहा की प्रशासन की कार्रवाई सही है, अतिक्रमणकारी को पंचायत से दो नोटिस जारी हुआ था, बावजुद जमीन कब्जा मुक्त करने तैयार नही था।
———
संजु जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed