देवरबीजा बीजा मोड के पास अवैध कब्जा करके झोपडी बनाये जिसको हटाने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम, पटवारी को आदेश किये…

0
Spread the love

देवरबीजा
देवरबीजा बीजा मोड के पास अवैध कब्जा करके झोपडी बनाये जिसको हटाने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम, पटवारी को आदेश किये
——-
1=सीएम कार्यक्रम के जगह निरीक्षण के लिए पहुंचे बेमेतरा कलेक्टर ,एसपी , सीईओ,एसडीओपी
2=अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित
3==बीजा मोड़ के पास अवैध कब्जा कर के झोपड़ी बनाये उसको हटाने के लिए कलेक्टर ने किये आदेश
——-
संजु जैन
बेमेतरा(देवरबीजा) =ग्राम पंचायत देवरबीजा में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का विकास यात्रा का स्वागत सभा कार्यक्रम स्थल चेंज होने के बाद बस स्टैड में होगा जिसका जगह निरीक्षण के लिए पहुंचे बेमेतरा कलेक्टर एसपी ,सीईओ, बेमेतरा कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता से जानकारी लिए तत्पश्चात कलेक्टर का नजर एक झोपडी पर गया जो कार्यक्रम स्थल के पास है ।संबंधित पटवारी वर्मा ने बताये की दो से तीन बार नोटिस देते होगा है लेकिन अभी तक नही हटाये है ।तब कलेक्टर श्री कावरे ने एसडीएम और पटवारी को आदेश किये की कल तक हटवाओ और हटाने के बाद जानकारी देवें
इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे, एसपी धर्मेंद्र गर्ग,अपर कलेक्टर के एस मंडावी,जिला पंचायत सीईओ सच्चितानंद आलोक,बेमेतरा एसडीओपी गीता वाधवानी,एसडीएम आर पी आंचला, नायब तहसीलदार अजय चंद्रवंशी,लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्रीमती सविता प्रसाद ,पटवारी विजेंद्र वर्मा एवं जल संसाधन,लोक निर्माण विभाग एवं जनप्रतिनिधि में संजीव तिवारी,सरपंच विजय कुमार देवांगन,युवराज दुबे ,नंदु सलुजा,गोवर्धन देवांगन,हेमलाल देवांगन, प्रकाश पुरीगोस्वामी अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित थे
—————————————
संजु जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed