जिला सहकारी बैंक में बोर खनन हेतु हुआ भूमि पूजन …

0
Spread the love

जिला सहकारी बैंक में बोर खनन हेतु हुआ भूमि पूजन
——-
संजु जैन
बेमेतरा (साजा)- नगर के महात्मा गांधी वार्ड 11 में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित व सेवा सहकारी समिति कार्यालय के स्वयं के भूमि पर पेयजल हेतु प्रस्तावित बोर खनन का भूमि पूजन साजा समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी बैंक के शाखा प्रबंधक ब्यासनारायण शर्मा समिति उपाध्यक्ष बल्ला पटेल समिति प्रबन्धक सतीश यादव मोहगांव समिति प्रबंधक नारद वर्मा वरिष्ठ नागरिक किसान सदस्य पूरनमल जैन बद्री वर्मा बैंक कर्मचारी नरेंद्र गुप्ता कुबेर यादव उपस्थित नागरिकों विजय बहादुर राजपूत कमल शर्मा मेघज्योति पीरखान के उपस्थिति में भूमि का पूजा अर्चना कर नारियल तोड़ 5 कुदाली खोदाई कर भूमि पूजन किया गया गौरतलब हो कि विगत दिनों साजा समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने एसडीएम साजा के समक्ष आवेदन प्रेषित कर बैंक व समिति में आने वाले किसानों को पेयजल समस्या होने व समिति द्वारा 24 घण्टे किसानों व नगर के आम नागरिकों को शुद्ध ठंडा पेयजल समिति के संचालित पियाऊ घर से उपलब्ध कराया जा रहा है।

परंतु पानी की भरपूर पूर्ति नही हो पाने को लेकर बोर खनन हेतु अनुमति मांगा गया था जिसे एसडीएम साजा उमाशंकर साहू ने स्वीकार करते हुए तत्काल अनुमति प्रदान किया था इस दौरान समिति अध्यक्ष ने जिला सहकारी बैंक दुर्ग के जिला अध्यक्ष श्री प्रीतपाल बेलचंदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके जोशी से भेंटकर किसानों के पेयजल हेतु बोर खनन स्वकृती की मांग किया था।

जिसे जिला अध्यक्ष श्री प्रीतपाल बेलचंदन ने तत्काल स्वकृती प्रदान किया और किसानों आम नागरिकों को शुद्ध ठंडा पेयजल 24 घण्टे उपलब्ध कराने के लिए साजा समिति की प्रसंसा किया था।

वही बोर खनन हेतु स्वकृती मिलने पर साजा समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने जिला बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन मुख्यकार्यपालन अधिकारी एसके जोशी एसडीएम साजा उमाशंकर साहू का समिति व समस्त किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed