वेसलियन स्कूल अंबागढ़ चौकी की प्राचार्या को मिली अग्रिम जमानत खारिज करवाने की तैयारी…

0
Spread the love

वेसलियन स्कूल अंबागढ़ चौकी की प्राचार्या को मिली अग्रिम जमानत खारिज करवाने की तैयारी

राजनांदगांव। बिना मान्यता लिये स्कूल चलाने का मामला पूरे जिले में गूंज रहा है। प्राईवेट स्कूलों ने पालकों के आंखों में धूल झोंककर ईमानदारी का चोला पहनकर पालकों को लुटा जा रहा है और बच्चों के जीवन व भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एक के बाद एक प्राईवेट स्कूलों की पोल खुल रही है, वहीं दूसरी ओर पालकों का भी आंख खुलने लगा है।
अंबागढ़ चौकी स्थित वेसलियन स्कूल के प्राचार्य के द्वारा बिना कक्षा 12वीं बोर्ड की मान्यता प्राप्त किये स्कूल का संचालन किया जा रहा था। जिसकी जांच में यह खुलासा हुआ कि स्कूल के पास कक्षा 12वीं बोर्ड की मान्यता ही नहीं था, इसके बावजूद 14 बच्चों को प्रवेश दिया गया और उनसे मोटी फीस भी वसूला गया।
मामला जब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर पहंुचा तो बोर्ड कार्यालय ने 12 बच्चों को तत्काल बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंबागढ़ चौकी (मेरेगांव) में प्रवेश करवाने का निर्देश दिया गया, लेकिन वेसलियन स्कूल की प्राचार्य ने इस निर्देश का पूर्णताः पालन नहीं कर बच्चों को अपने ही स्कूल में रख कर उनसे मोटी फीस वसूला गया। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर से मान्यता नहीं होने के बावजूद 16 बच्चों को कक्षा 11वीं में प्रवेश देकर उनसे भी मोटी फीस वसूला गया। अपने उच्चाधिकारियों से प्राप्त मार्गदर्शन को ताक में रखकर मनमाने ढ़ंग से कार्य किया गया।
वेसलियन स्कूल की प्राचार्य के खिलाफ आरक्षी केन्द्र अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 102/2018 अंतर्गत धारा 420, 120-बी/34 भादंसं पंजीबद्ध किया गया है। जिस पर संबंधित प्राचार्य को 23 अप्रैल को मा. न्यायालय, राजनांदगांव से अग्रिम जमानत प्रदान किया गया है। जिसके खिलाफ अब छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन उच्च न्यायालय, बिलासपुर जाने की तैयारी कर रहा है। मा. न्यायालय, राजनांदगांव और जिला शिक्षा अधिकारी, राजनांदगांव से प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त करने बाद अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर से भी संबंध स्कूल के मान्यता संबंधी दस्तावेज की मांग किया गया है।
बाक्स…….
मान्यता रद्द करने की मांग
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी से संबंधी स्कूल के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी, राजनांदगांव से स्कूल की विभागीय मान्यता नवीनीकरण नहीं करने के लिये पत्र जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed