मतदाता सूची तैयार करने बीएलओ सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न…
मतदाता सूची तैयार करने
बीएलओ सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बेमेतरा 02 जून 2018:- विधानसभा चुनाव 2018 के पूर्व मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में आज 02 जून शनिवार को जिले के बीएलओ सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने निर्देश दिया कि बीएलओ एवं अभिहित अधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्यो का निरीक्षण कर सुपरवाइजर उन्हें मार्गदर्शन दें तथा निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य टीम वर्क का कार्य है जिसे सभी मिलकर करते है।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एस. मंडावी ने सुपरवाइजर का कार्य करने वाले पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची निर्वाचन का आधार है जिसे तैयार करने में बीएलओ और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के मध्य सुपरवाइजर की महत्वपूर्ण भूमिका है, अतः सुपरवाइजर अपने कत्र्तव्य एवं उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें तथा सभी आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जावे। निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए 31 जुलाई से प्रारंभ होने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं उसके पूर्व किये जाने वाले सर्वे कार्य के संबंध में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर भानू सोनी तथा सहायक प्रोग्रामर बाबी राजपूत ने पीपीटी के माध्यम से सुपरवाईजर को मतदाता सूची, ईआरओ नेट, बीएलओ एप के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में सभी तहसील के सुपरवाइजर एवं डाटा एण्ट्री आपरेटर उपस्थित थे।आशीष कंठले की रिपोर्ट…