सहकारिता मंत्री ने जिले में “विकास यात्रा” के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की बैठक ली…
सहकारिता मंत्री ने जिले में विकास यात्रा के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की बैठक ली
मुख्यमंत्री का आगमन 07 जून को बेमेतरा जिले मेंबेमेतरा 02 जून 2018:- प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आगामी 07 जून को बेमेतरा जिले के देवकर, कोदवा, देवरबीजा में स्वागत एवं स्वागत सभा में शामिल होंगे। सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल ने जिले में विकास यात्रा के सफल आयोजन हेतु आज संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल, कलेक्टर श्री महादेव कावरे उपस्थित थे। सहकारिता मंत्री ने विकास यात्रा के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे तैयारियों की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री बघेल ने हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत आमसभा स्थल में सामग्री वितरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोकार्पण, शिलान्यास किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। संसदीय सचिव एवं विधायक ने भी विकास यात्रा के तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने आमसभा स्थल पर विभिन्न विभागों के विकास प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने आमसभा स्थल पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मोबाईल मेडिकल वैन के साथ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल में मुख्य मंच, सांस्कृतिक मंच, साज-सज्जा, माईक एवं जनरेटर, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, फायर बिग्रेड, बैठक व्यवस्था इत्यादि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के.एस. मंडावी, जिले के सभी एस.डी.एम., तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. एवं निर्माण एजेन्सियों के कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…