बिस्कुट में कीड़े मिलने पर खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही…
बिस्कुट में कीड़े मिलने पर खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
बेमेतरा 02 जून 2018:- संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष में कल शुक्रवार को बैठक के दौरान ब्रिटानिया गुड डे कुकिस बिस्कुट में कीड़े मिलने पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशानुसार जांच किया गया। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा, खाद्य निरीक्षक श्रीमती नीतू सिंह, नमूना निरीक्षक श्री वरूण पटेल, जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद सदस्य श्री प्रफुल्ल शर्मा शामिल थे। जांच के दौरान सभागार में परोसे गए बिस्कुट को खरीदे गए दुकान मारवाड़ी होटल बेमेतरा में पहुंचकर पूछताछ की गई। जिसमें उक्त बिस्कुट पंजाब जनरल स्टोर्स से खरीदा बताया गया। पंजाब जनरल स्टोर्स में पहुंचकर पूछताछ में उक्त बिस्कुट को देवांगन एजेन्सी से खरीदा बताया गया। देवांगन एजेन्सी बेमेतरा में पहुंचने पर उक्त बिस्कुट के 432 पैकेट पाये गए जो कि एक्सपाइयरी डेट हो चुके थे। इसी एक्सपायरी बिस्कुट सभी जगहों पर सप्लाई किए गए थे। फिर 32 पैकेट को नमूना जांच हेतु सेम्पल बनाकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला खाद्य एवं औषधि प्रशासन रायपुर भेज दिया गया है। शेष 400 पैकेट बिस्कुट को जब्ती बनाया गया है, ताकि एक्सपायरी प्रोडक्ट को बाजार में ना बेचा जा सके।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…