वरिष्ठ नागरिक मिलन कार्यक्रम समाज संगठनों के प्रतिनिधियों से हुए रूबरू माननीय मंत्री*
*वरिष्ठ नागरिक मिलन कार्यक्रम समाज संगठनों के प्रतिनिधियों से हुए रूबरू माननीय मंत्री*
——————————————————
प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री माननीय केदार कश्यप जी द्वारा केंद्र सरकार के गौरव शाली 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज नारायणपुर रेस्ट हाउस में जिले के वरिष्ठ व समाज के प्रबुद्ध लोगों से मिलकर शासन की योजनाओं को अवगत कराये। माननीय मंत्री ने कहा कि अबूझमाड़ नारायणपुर आज और पहले जमाने के हालात में जमीन आसमान का फर्क है। भाजपा की सरकार आने के बाद न केवल विकास की लंबी यात्रा तय हुई है बल्कि आज सड़कों का जाल ओरछा सोनपुर जैसे अंदरूनी छेत्रों में बिछ रहा है । आम लोगों के जीवन में खुशहाली आई है, आज बेघर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के और अच्छे मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हर किसी को इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत पचास हजार का बीमा है और अब तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर परिवार को पांच लाख तक का इलाज मुहैया करा दिया है।अब किसी को इलाज की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसा कोई घर बाकी नहीं रह जायेगा, जहॉ रोशनी न हो। हर घर में विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सभी गरीब परिवार तक उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पहुँचने का कार्य चल रहा है । योजनाओं के क्रियांवयन किस प्रकार और सरलता से आमजन तक पहुंचाया जाना है इस पर विचार विमर्श किये। वरिष्ठ और समाज उपस्थित लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण हेतु आश्वस्त किया।
जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नारायण मरकाम वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन श्री गौतम गोलछा सभी के प्रबुद्ध जन समाज प्रमुख वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित थे।