त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के उप निर्वाचन जून 2018 के लिए कार्यक्रम घोषित..
त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के उप निर्वाचन जून 2018 के लिए कार्यक्रम घोषित
बेमेतरा 02 जून 2018:- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरपंच एवं पंचों एवं नगरीय निकाय के पार्षद के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना, सीटों के आरक्षण व मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन सोमवार चार जून 2018 को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा और इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र भी प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हो जायेगी। नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 11 जून को अपरांह 3 बजे तक है। नामांकन पत्रों की जांच 12 जून को प्रातः 10.30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 14 जून को अपरांह 3 बजे तक है और इसके बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया जायेगा।
मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 24 जून रविवार को प्रातः 7 बजे से अपरांह 3 बजे तक होगा। मतदान केंद्रों पर होने वाली मतगणना इसी दिन मतदान के तुरंत बाद होगी। यदि आवश्यक हुआ तो तहसील, खंड मुख्यालय पर 25 जून को अपरांह 3 बजे से मतगणना होगी और चुनाव परिणाम की घोषणा 27 जून 2018 को प्रातः 9 बजे से खंड मुख्यालय पर होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने संबंधित पंचायतों के सभी रिटर्निंग अधिकारी और जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नियम एवं निर्देशों के अनुरूप निर्धारित समयावधि में निर्वाचन की संपूर्ण कार्यवाहियां संपन्न किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।आशीष कंठले की रिपोर्ट…