स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन इंटरशिप कार्यशाला सम्पन्न…
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यशाला संपन्न
बेमेतरा 02 जून 2018:- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यशाला का आयोजन आज शनिवार को बेमेतरा में किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन को और अधिक सफल बनाने के संबंध में चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग स्वच्छ भारत मिशन रायपुर के मिशन डायरेक्टर श्री विलास संदीपन भोस्कर, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, राज्य सलाहकार श्री रूपेश राठौर, सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मिशन संचालक श्री भोस्कर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। अभियान को और अधिक गति देने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और आम नागरिकों की सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने युवाओं से भी इस अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिए जुड़ने की अपील की। 15 से 35 साल तक के युवाओं में कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए। वर्षा ऋतु में बाढ़ का पानी बह जाता है यदि उसे बांध बनाकर रोक दिया जाए तो उससे बिजली पैदा होती है। श्री भोस्कर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रेरक विचारों से भी अवगत कराया। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो स्वदेश से प्यार करता है उसे कोई भी ताकत नहीं हरा सकती।
कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि बेमेतरा जिले में 85 प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग कर रहे है। इसे बढ़ाकर शत-प्रतिशत करना है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों का कार्य लोगों को प्रेरित करना है। जब तक हम मिशन मोड में काम नहीं करेंगे तब तक अभियान में गति नहीं आ सकती, इसलिए युवा वर्ग इस अभियान में सक्रिय भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत अपने अनुभव साझा किए।
जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक एवं समाधान कालेज के संचालक श्री अविनाश तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।आशीष कंठले की रिपोर्ट…