थाना तरेगांव क्षेत्रान्तर्गत नक्सली मुठभेड़ में ,मारा गया नक्सली…

0
Spread the love

थाना तरेगांव क्षेत्रान्तर्गत नक्सली मुठभेड में मारा गया नक्सली

सुदीप्तो चटर्जी “खबरीलाल” ::- दुर्ग रेंज के आईजी जी.पी. सिंह के निर्देशन में रेंज स्तर पर लगातार चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 31 मई को थाना तरेगांव, जिला कबीरधाम में पुलिस को 01 नक्सली को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई है। घटना स्थल थाना तरेगांव क्षेत्र में आता है व मारा गया नक्सली, क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के विस्तार प्लाटून का सदस्य था।

आईजी जीपी सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि थाना तरेगांव क्षेत्रान्तर्गत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ व सीएएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था। पुलिस पार्टी ग्राम धुमाछापर के जंगल में पहुंची ही थी, तभी पहले से एम्बुश में बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस द्वारा साहस का परिचय देते हुये एम्बुश तोडकर जवाबी कार्यवाही की गई तथा फायरिंग बंद होने पर इलाके की सर्चिंग की गई, जहाँ 1 पुरूष नक्सली मृत पाया गया। जिसके पास से एक 315 बोर इन्डियन आॅर्डिनेन्स मेक रायफल मय कारतूस, दैनिक उपयोग की सामाग्री तथा नक्सली दस्तावेज बरामद हुआ है। वही खून के छीटे व घसीटे जाने के निशान से कुछ नक्सलियों के घायल होने अथवा मारे जाने की भी संभावना है। श्री सिंह ने कहा कि कबीरधाम जिले मे हुई इस मुठभेड से नक्सलियों की MMC (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़)  कारिडोर निर्माण की योजना को बहुत बडा धक्का लगा है।

उल्लेखनीय है कि आईजी जी.पी. सिंह द्वारा 2 दिन पूर्व ही थाना तरेगांव जंगल एवं कुकदर में जाकर सुरक्षा बलों की बैठक लेकर प्रभावी नक्सली आपरेशन हेतु निर्देशित किया था तथा 02 दिन के अंदर ही एम्बुश  तोडकर नक्सली को मार गिराना कबीरधाम पुलिस की सराहनीय सफलता है। आईजी जीपी सिंह ने इस अभियान में सम्मिलित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है एवं जवानों के उत्साहवर्धन हेतु रुपये एक लाख का नगद ईनाम दिया है। वहीं इस नक्सली मुठभेड में वीरता का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आॅफ टर्न प्रमोशन देने एवं गैलेन्ट्री मैडल देने हेतु भी पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। आईजी सिंह नें बताया कि भविष्य में भी सफल नक्सल अभियानों में सुरक्षा बल के जवानों को इसी प्रकार से पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed