अध्यक्ष कृष्णा राठी ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष को पुष्प , गुलदस्ता भेंट किये…
साजा समिति अध्यक्ष की मांग पर बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने दी सौगात
साजा- सेवा सहकारी समिति साजा अध्यक्ष कृष्णा राठी ने अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत प्रथम बार जिला सहकारी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन से बैंक मुख्यालय दुर्ग पहुँच पुष्प गुलदस्ता भेंट किया इस दौरान देवकर मोहगांव समिति अध्यक्ष झग्गर देवांगन हेमंत साहू भी शामिल थेसाजा समिति अध्यक्ष ने समिति के कामकाज को लेकर जिला बैंक अध्यक्ष से चर्चा की इस दौरान समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने भीषण गर्मी में समिति द्वारा संचालित बलराम सहकार किसान जल गृह से किसानों सहित समूचे साजा नगर को शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की जानकारी दिया
जिसकी जिला अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने प्रसंसा करते हुए साजा समिति को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दिया वही समिति अध्यक्ष ने पेयजल के लिए हो रही जल समस्या से अवगत कराते हुए बोर खनन की स्वकृती देने की मांग तथा समिति के उपकेंद्र में अतिरिक्त 200 मेट्रिक टन खाद गोदाम निर्माण की मांग किया
जिसे तत्काल जिला अध्यक्ष ने स्वकृती प्रदान किया वही देवकर समिति अध्यक्ष झग्गर देवांगन मोहगांव समिति अध्यक्ष हेमन्त साहू ने भी समिति से सम्बंधित समस्या व मांगों से अवगत कराया जिसे श्री प्रीतपाल बेलचंदन ने शीघ्र दूर करने की बात कही इस दौरान तीनो समिति अध्यक्षो ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस के जोशी से भी भेंटकर पुष्प गुलदस्ता भेंट कर
समिति के विषय पर चर्चा किया वही श्रीमती कुसुम ठाकुर से भी मिलकर चर्चा किया।
प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट…