किस योजना के अंतर्गत काशी में मूर्तियों को तोड़ा गया बताये मुख्यमंत्री- अविमुक्तेश्वरानंद
किस योजना के तहत काशी में मूर्तियों को तोड़ा गया बताएं मुख्यमंत्री :: अविमुक्तेश्वरानंद
सुदीप्तो चटर्जी “खबरीलाल” (काशी) ::- काशी में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने आज प्रैस वार्ता के दौरान यह प्रश्न उठाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि जिन मूर्तियों को तोड़ा गया है उनका विसर्जन गंगा जी में किया जाएगा। जबकि योगी जी ने इस बात पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि आखिर जिन खण्डित मूर्तियों का जिक्र वह स्वयं कर रहे हैं वह आखिर कैसे टूटी? किस के आदेश पर तोड़ी गई? किनके द्वारा तोड़ी गई? किस योजना के तहत इन्हे तोडा गया? यह कौन सी योजना है?
तथा ऐसी किसी योजना में आगे और क्या क्या है?क्यूंकि बिना किसी योजना को उद्घाटित किए बगैर ही मन्दिर व देवविग्रह तोड़ दिए गए। इससे यह आशंका प्रबल होती है कि अभी न जाने कौन-कौन से मन्दिर देवविग्रह इस छिपी हुई योजना के तहत जमींदोज कर दिए जाएंगे। ऐसे में ऐसी अस्पष्टता की स्थिति में ” मन्दिर बचाओ अभियानम्” जारी रखना होगा। जब तक मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जी की ओर से कोई स्पष्ट योजना की जानकारी नहीं दी जाती तब तक चुप नहीं बैठा जा सकता। अभी तो अनेक प्रश्न हैं जो अनुत्तरित हैं।