चंदनु एवं कुरा में नवनिर्मित विधुत उपकेंद्रों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

0
Spread the love

चंदनु एवं कुरा में नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्रों का सीएम ने किया लोकार्पण

लगभग 03 करोड़ 79 लाख की लागत बने उपकेंद्रों से लगभग 26 गांवों को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति
बेमेतरा 31 मई 2018:-  विकास यात्रा के दौरान

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की आमसभा, बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ के ग्राम संबलपुर में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के  द्वारा ग्राम चंदनु एवं कुरा में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नवागढ़ विकासखंड में बिजली की बेहतर सुविधा एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 03 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से ग्राम चंदनु एवं कुरा में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया गया है।

उन्होंने कहा कि नवनिर्मित उपकेंद्रों के ऊर्जीकरण से इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत आता है। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री भीमसिंह कंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रवाह योजना के तहत 01 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही.उपकेंद्र चंदनु के क्रियाषील हो जाने से ग्राम चंदनु सहित आसपास के लगभग 08 गांवों यथा ग्राम चंदनु, अंधियारखोर, मरका, खाम्ही, सिंघनपुरी, खपरी, बाराडेरा एवं ग्राम मुंगेली के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुविधा मिल रही है।

लगभग एक करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से ग्राम कुंरा में निर्मित 33/11 के.व्ही उपकेंद्र के क्रियाषील हो जाने से आसपास के लगभग 18 ग्रामों यथा कुरा, मुडकुटा, कातलबोड़, नगधा, गिधवा, एरमसाही, गुजेरा, भोपसरा, ईटई, धावापार, मुरा, रोहरा, मनोधरपुर, भिखमपुरी, परसदा, करहीकांपा, घोेरहा एवं सोनपुरी ग्रामों के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीषंकर अग्रवाल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौषिक, सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, लोकनिर्माण मंत्री श्री राजेष मूणत, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक बेमेतरा श्री अवधेश चंदेल, कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विकास कुमार गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री जे.एस.चैधरी उपस्थित थे।

आशीष कंठले की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed