कहाँ की छत्तीसगढ़ के “मुखिया ” ने ई- रिक्शे की सवारी
मुख्यमंत्री ने की ई-रिक्षे की सवारी
बेमेतरा 31 मई 2018:- मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने आज गुरूवार को विकास यात्रा के दौरान जिले के नवागढ़ ब्लाॅक के ग्राम सम्बलपुर में आयोजित आमसभा में अंत्यावसायी वित्त विकास विभाग द्वारा एक हितग्राही को ई-रिक्शा की वाहन की चाबी एवं दो हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं चेक प्रदाय किया। मुख्यमंत्री द्वारा सम्बलपुर में अंत्यावसायी विभाग के अंतर्गत हितग्राही लखन भारती को ई-रिक्शे की चाबी सौंपी। इसके अलावा विभाग के ई-रिक्शा योजना के अंतर्गत मिनी माता स्वावलंबन योजना के अंतर्गत ग्राम धौराभाठाकला के गजेन्द्र कुमार एवं ग्राम कांपा (मारो) निवासी कु. प्रसकिल्ला देशलहरे के नाम शामिल है।
मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की ई-रिक्शा सहायता योजना के अंतर्गत हितग्राही श्रीमती मंजू साहू गंजपारा वार्ड 11 बेमेतरा निवासी को 50 हजार रूपए का अनुदान का चेक सौंपा। डाॅ. रमन सिंह मंजू के ई-रिक्शे में बैठकर मुख्य सड़क से मंच तक सवारी की। श्रम विभाग द्वारा एक अन्य हितग्राही प्रेमीन बाई साहू सिंघौरी वार्ड बेमेतरा को भी 50 हजार रूपए का अनुदान ई-रिक्शा के लिए दिया गया है। मुख्यमंत्री ने मंजू को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ज्ञातव्य हो कि श्रम विभाग की ई-रिक्शा सहायता योजना के अंतर्गत हितग्राही को 50 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जाता है। ई-रिक्शा पाकर हितग्राही मंजू खुश है। मंजू ने सरकार से मिली इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का हृदय से आभार प्रकट किया।आशीष कंठले की रिपोर्ट…