तालाब गहरीकरण , सौंदर्यीकरण और गार्डन का नाम पर भ्र्ष्टाचार बन्द करे महापौर- ओस्तवाल

0
Spread the love

*तालाब गहरीकरण, सौंदर्यीकरण और गार्डन के नाम पर भ्रष्टाचार बंद करें महापौर – ओस्तवाल*
राजनांदगांव। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने एक पत्र के माध्यम से निगम के महापौर मधुसूदन यादव को यह कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षो से बूढ़ासागर सौदर्यीकरण एवं गहरीकरण के नाम पर लगभग 10 से 15 करोड़ रूपये की राशि तो खर्च कर दी गई है लेकिन बूढ़ासागर का सौंदर्यीकरण तो आज तक कहीं नजर नहीं आ रहा है? यदि हुआ है तो भ्रष्ट भाजपा के नेताओं और ठेकेदारों का जरूर सौदर्यीकरण हो चुका है और शहर के उद्योगपति आई.बी.ग्रुप के मालिक की होटल को निजी स्वार्थ के चलते जरूर बूढ़ासागर सौदर्यीकरण की आड़ में जरूर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है एवं बूढ़ासागर तालाब के अंदर में शंकरपुर, बी.एन.सी. मिल चाल आदि अन्य वार्डो का गंदा पानी तालाब में प्रवेश कर रहा है और भाजपा के एक ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए पिछले वर्ष ही लगभग 1 करोड़ रूपये का सीमेंट पाईप डाला गया जिसमें एक बूंद भी पानी निकासी नहीं हो रही है। उसके बावजूद जिस तरह से निगम में बैठे कुछ भ्रष्ट अधिकारी सी.एम. के क्षेत्र का नाजायज फायदा जो उठा रहे है इस मामले में जिले के सांसद अभिषेक सिंह को पूरी ईमानदारी के साथ तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और काकरिया जलाशय के नाम पर जो 16 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति करवाई गई है उसका ढ़ोल पिटना छोड़करके वस्तु स्थिति से पूरी तरह अवगत पहले हो जाये फिर ढ़ोल नगाड़ा पीटेगें तो अच्छा होगा।
श्री ओस्तवाल ने सत्ताधारी दल के महापौर यादव से यह कहा कि बरसात का समय नजदीक आते देख प्रतिवर्ष तालाब गहरीकरण सौंदर्यीकरण एवं निगम सीमा के अंतर्गत गार्डन के नाम पर पिछले 10 वर्षो में कम से कम 25 करोड़ रूपयों से अधिक राशि खर्च कर दिये गये है लेकिन एक भी तालाब या गार्डन शहर की जनता को पूर्ण रूप से जिसका लाभ मिल रहा हो उन तालाबों और गार्डनों का नाम सार्वजनिक करें एवं पिछले वर्ष भी तालाब गहरीकरण की आड़ में रानी सागर में लगभग 1 करोड़ 70 लाख रूपये खर्च किये गये स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है और चिखली तालाब गहरीकरण और पचरीकरण की आड़ में लगभग 28 लाख रूपये खर्च किये गये स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है एवं मोतीपुर आपके पैतृक जन्म और कर्मभूमि वाले वार्ड में तालाब गहरीकरण के नाम पर करोड़ो रूपयों की मिट्टी निकाल कर बेच दिया गया लेकिन मोतीपुर वार्ड वासियों को तालाब गहरीकरण का निस्तारी का लाभ मोहल्लेवासियों को नहीं मिला क्यों? इसका जवाब महापौर अपने वार्ड की जनता को दे। इस वर्ष भी बुढ़ासागर तालाब – मोतीपुर तालाब – चिखली तालाब आदि अन्य गहरीकरण की आड़ में जो भ्रष्टाचार का ताडव नृत्य आपके संरक्षण में भाजपा के ठेकेदारों के द्वारा जो किया जा रहा है उस पर अंकुश लगाये और जनता के मेहनत और पसीने की कमाई को बर्बाद करने का आपको कोई अधिकार नहीं है। शहर की जनता आपके कार्यो का मूल्यांकन कर रहीं है समय आने पर शहर की जो जनता ने आपको जिन ऊंचाईयों तक पहुंचाया था आज वहीं जनता आपको आने वाले समय में आपके पैतृक वार्ड मोतीपुर सीमा में ला करके रखेगी क्योंकि आपके द्वारा शहर की जनता को चुनाव के दरम्यान जो बड़े – बड़े वादे किये गये थे उन एक भी वादों को आपने पूरा नहीं किया। खाली आपके कार्याकाल में भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यो का सिलसिला अनवरत जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed