श्रम विभाग की योजनाएं जिले के प्रत्येक मजदूरों तक पहुचेगी- मोहन एन्टी

श्रम विभाग की योजनाएं जिले के प्रत्येक मजदूरों के घर तक पहुंचेगी – श्रम कल्याण कर्मकार मंडल अध्यक्ष श्री मोहन एंटी
बेमेतरा 30 मई 2018:- छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एन्टी (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) आज कलेक्टोरेट स्थित दिशा सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। विकास यात्रा के दौरान श्रम विभाग द्वारा बेमेतरा जिले में 12 हजार 475 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री प्रदान की जायेगी। जिसमें सायकल 5 हजार, सिलाई मशीन 300, श्रमिक औजार टूल किट्स 3 हजार, सुरक्षा उपकरण 3 हजार, ई-रिक्शा 75, कचरा बीनने वाले श्रमिकों को सामग्री 100 नग, नाई किट्स 200, धोबी 200, घरेलू कामगार महिला 200, फूटकर सब्जी विक्रेता 200 शामिल है।
बैठक में बताया गया कि बेमेतरा जिले में पंजीयन की संख्या 36 हजार है जिसे बढ़ाकर 50 हजार मजदूरों का लक्ष्य दिया जा रहा है और विशेष रूप से श्रमिक मित्र की नियुक्ति की जायेगी। जिसमें मजदूर पंजीयन की 50 रूपए की राशि और मानदेय 50 रूपए के रूप में प्रदान की जायेगी। ऐसे 50 श्रमिक मित्रों की नियुक्ति जिले में की जायेगी। श्रमिक मित्र श्रम विभाग एवं श्रमिकों के बीच सेतु का काम करेंगे और इन्हें मजदूरों और पंजीयन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। महिलाओं को 75 ई-रिक्शा प्रदान किया जायेगा जिसमें 50 हजार रूपए राशि का अनुदान श्रम विभाग के द्वारा किया जायेगा, 50 हजार रूपए का मुद्रा लोन पास कराकर उन्हें आजीविका प्रदान की जावेगी।आशीष कंठले की रिपोर्ट…