सौभाग्य योजना के अंतर्गत मीटर तो लगाया गया लेकिन बल्ब नही …

0
Spread the love

बेमेतरा
तेंदुवा नयापारा में सौभाग्य योजना के तहत मीटर लगाया गया लेकिन बल्ब नही दिया गया है
———-
केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना का उड़ा रहे है धज्जियां
——
संजु जैन
बेमेतरा(देवरबीजा)- पूरे देश भारत सरकार द्वारा अनेकों अनेक योजनाएं लागू की गई है किंतु योजनाओं का दुरुपयोग भी बहुत हो रहा है। योजनाओं का लाभ पूरी तरह से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा हैं। नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों की मनमानी ऐसी है कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का धज्जियां उड़ाने से भी नहीं चूक रहे है। जिसकी वजह से केन्द्र सरकार बदनाम हो रही है।
ऐसा एक मामला साजा ब्लाॅक के तेंदुवा नयापारा में सौभाग्य योजना के तहत मीटर लगाया गया लेकिन बल्ब नही दिया गया है, लेकिन हालत ये है कि आधा अधूरा कनेक्शन कर छोड़ दिया गया है किसी को इस योजना के तहत मिलने वाली एलईडी बल्ब ही नहीं दिया गया गया। जबकि इस योजना के तहत विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मीटर, बोर्ड,सर्विस लाइन केबल,एलटी सर्किट, पाईप, जीआई तार, अर्थिंग, एक होल्डर, दो स्विच, तीन सॉकेट,पीवीसी पाईप, के साथ साथ नौ वॉल्ट का एलईडी बल्ब लगाने है। किन्तु हितग्राहियों के घर मीटर तो लगा दिया गया लेकिन बल्ब नहीं दिया गया है। ऐसे में इस योजना का आधा अधूरा लाभ से हितग्राहियों में आक्रोश है। भगत साहू ,भगवती बाई ,शांति बाई,लखन , रामसुख,हेमलाल,ठाकुर राम, बिंसनी बाई। जीवन ,तिरित बाई, कुंजवा बाई सहित कई हितग्राहीयों को नही मिला है
ये हाल है वितरण कंपनी का और अधिकारियों का ऐसी हालत न जाने जिले में और कहाँ कहाँ होगी कहा नही जा सकता।
—-
इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच सालिक साहू ने कहा कि ग्रामीणों को योजना के तहत बल्ब नही दिया गया करीब 50 से ज्यादा मीटर लगा है ।

—-
इस संबंध में देवरबीजा कनिष्ठ अभियंता देवांगन ने कहा की सौभाग्य योजना के तहत मीटर लगाया जा रहा है उनके साथ एक बल्ब देना है और तेंदुवा पंचायत में नही दिया गया है तो पता करा रहा हु
——
संजु जैन देवरबीजा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed