मंत्री केदार कश्यप पहुँचे गरंजी पीपल पेड़ के नीचे लगाई आम सभा…

*आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप पहुंचे गरांजी पीपल पेड़ के नीचे लगाई आम सभा
देवस्थान कानाहुर्रा मंदिर के शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की घोषणानारायणपुर 29 मई 2018 – आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप आज ग्राम पंचायत गरांजी पहुंचे। ग्रामीण महिलाओं ने तिलक लगाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मंत्री श्री केदार कश्यप ने बरगद पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठकर ग्रामीणजनों से मुलाकात की और उनकी जरूरत की समस्याओं को सुना। मंत्री श्री कश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने महिलाओं को मिले उज्ज्वला योजना के तहत् गैस कनेक्शन के बारे में भी उनसे पूछा। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम में स्वीकृत सीमेंट कांक्रीट रोड और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास पूर्ण होने की भी जानकारी ली। आदिम जाति मंत्री श्री केदार कश्यप ने ग्रामीणजनों की मांग पर राऊड़ देवस्थान कानाहुर्रा मंदिर के शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की घोषणा की। इसके साथ ही ग्राम के ह्दय स्थल पर स्थित बिकड़ी तालाब के गहरीकरण और सोलर लाईट पोल की मंजूरी दी। मंत्री ने अंत में बच्चों को अपने साथ लायी गई टॉफी दी। बच्चों ने बड़े प्यार से मंत्री के हाथों से टॉफी ली। इस अवसर पर गरांजी के सरपंच गोपाल दुग्गा के अलावा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधी एवं जनप्रतिनिधी मौजूद थे।