मंदिर बचाओ आंदोलनम 29 मई को प्रस्तावित सभा स्थगित नही मिली अनुमति…
मंदिर बचाओ आंदोलनम की 29 मई को प्रस्तावित सभा स्थगित, नहीं मिली अनुमति ।
सुदीप्तो चटर्जी “खबरीलाल” (वाराणसी) ::- विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को तोड़ने और देव विग्रहों का पूजन अर्चन रोके जाने के खिलाफ 29 मई की प्रस्तावित सभा स्थगित कर दी गयी है। प्रशासन ने सभा करने की अनुमति न देने के चलते यह निर्णय लेना पड़ा है। यह कथन है धरोहर बचओ समिति के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी का।
राजनाथ तिवारी ने आगे बताया कि प्रशासन के इस अदूरदर्शीपूर्ण कार्य के विरोध में ज्योतिष एवं द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य एवं श्री विद्या मठ के प्रभारी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती मंदिरों के विध्वंस के खिलाफ आंदोलन का अलख जलाये हुए हैं। मंदिर बचाओ आन्दोलनम के क्रम में स्वामिश्री 16 मई से काशी बचाओ, मन्दिर बचाओ यात्रा के तहत काशी के मंदिरों में मत्था टेक रहे हैं और जनता की तरफ से भगवान से माफी मांगते हुए शासन व प्रशासन को सद्बुद्धि देने हेतु प्रार्थना कर रहे हैं।
- स्वामिश्रीः मंदिर बचाओ आन्दोलनम के क्रम में पंचक्रोशी यात्रा कर रहे हैं। इसी कड़ी में 29 मई, मंगलवार को एक जनसभा का आयोजन किया जाना था जिसके लिये जिला प्रशासन को एक सप्ताह पूर्व ही आवेदन देकर डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट या टाउनहाल में सभा करने की अनुमति मांगी गयी थी, मगर सोमवार दिनांक 28 मई तक जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके दृष्टिगत स्वामिश्रीः ने अगले निर्णय तक सभा स्थगित रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार दिनांक 28 मई को पंचक्रोशी यात्रा पूर्ण कर श्रीविद्या मठ लौटने के बाद स्वामिश्रीः सभा की अगली तिथि की घोषणा करेंगे साथ ही प्रशासन द्वारा अनुमति ना मिल पाने के कारण स्वामिश्रीः की यात्रा आज का शिवपुर के अष्टभुजी मंदिर परिसर में है , कल 29 मई को प्रातः ५ बजे यहाँ से प्रस्थान होगा ।