शाला सचिव के रूप में तन्मय चटर्जी निर्विरोध चुने गए…
*शाला सचिव के रूप में तन्मय चटर्जी निर्विरोध चुने गए ।*
*सुदीप्तो चटर्जी “खबरीलाल” ::-* सामाजिक कार्यकर्ता तथा उद्योगपति तन्मय चटर्जी रायपुर के विख्यात कालीबाड़ी समिति के संचालक मंडली के चुनाव में 27 मई 2018 को शाला सचिव पद के लिए निर्विरोध चुने गए। बंगाली समाज के उत्थान हेतु तन्मय चटर्जी वर्षों से कार्य कर रहे हैं साथ ही साथ वे छत्तीसगढ़ में बंगाली संस्कृति को जीवित रखने हेतु पुरजोर कोशिश करते हैं जिससे बंगाली समाज के 21 वीं सदी के बच्चे पाश्चात्य संस्कृति को न अपनाकर बंगाली संस्कृति, भारतीय संस्कृति को अपनाए तथा दूसरों को भी प्रेरित करे। ज्ञात हो कि एस. एस. कालीबाड़ी स्कूल से एक से बढ़कर एक व्यक्तियों ने शिक्षा ग्रहण कर आज कोई डॉक्टर , इंजीनियर, केंद्र व राज्य शासन के अधिकारी तथा नामचीन नेता हैं। तन्मय चटर्जी के निर्विरोध शाला सचिव के रूप में चुने जाने पर सिटी महाकालीबाड़ी के पदाधिकारी, बंगाली समाज के वरिष्ठ तथा विद्धवान जनों ने तन्मय चटर्जी के इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित किये तथा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शुभकामनाएं भी दिए।