देवकर नगर वासियो को एक और सौगात…

0
Spread the love

*देवकर नगर वासीयो के हित एवं नगर के विकास मे एक और पहल*
——
*स्थानीय बस स्टैंड से गांधी चौक तक चौड़ी करन व रोड निर्माण होगा*
—-‘
बेमेतरा (*देवकर*)संजु जैन -=नगर देवकर का मुख्य मागॆ जो की स्थानीय बस स्टैंड से गांधी चौक मैदान तक है वर्षों से बहूत ही सकरी व आवागमन के हिसाब से असुविधा जनक व तकलीफ देह था इस मागॆ से दो पहिया वाहनो का चलना मानो दुर्गम रास्ते पर चलने के बराबर था जिससे आम जनता व नगर वासीयो को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुवे नगर पंचायत देवकर अध्यक्ष पन्ना लाल जैन ने एक पहल किया रविवार 27मई को ढीमर समाज सामुदायिक भवन पर देवकर के व्यापारीयो, गणमान्य नागरिकों व जन प्रतिनिधियों का बैठक बुलाकर उक्त मागॆ की चौड़ी करण का प्रस्ताव रखा जिस पर सवॆ सम्तति से पास कर लिया गया है जिससे अब बस स्टैंड से स्थानीय गांधी चौक मैदान तक नवीन सी सी रोड निर्माण व मुख्य मागॆ के दोनों तरफ घरों व दुकानों पर बने चौरा सीढ़ी को तोड़कर मागॆ को चौड़ा किया जावेगा ।
जिससे अब लोगों को पैदल के साथ साथ दो पहिया वाहन चार पहीया वाहन आदि चलने मे सुविधाजनक रहेगी तथा नगर के अन्दर से मरीजों को लाने लेजाने मे भी सुविधा होगा नगर पंचायत की इस पहल से नगर वासीयो मे खुशी की लहर है व सभी लोग इस नई पहल का स्वागत किया ।
नगर पंचायत देवकर अध्यक्ष पन्ना लाल जैन ने कहा की हम किसी का घर नहीं तोडेगे न ही जबरदस्ती करेंगे सिफॆ मागॆ चौड़ी करण के हिसाब से सीढ़ी चौरा व छोटा मोटा तोड़फोड़ किया जावेगा जिससे हमेशा के लिये नगर वासीयो को इस मागॆ से चलने मे सुविधाजनक हो सकेगा यातायात के साथ साथ हर समय तीज त्यौहार मे इसी मागॆ से शोभायात्रा जूलूस शादी विवाह मे बाजे गाजे व डी जे निकलता ही रहता है जिससे भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है जो अब बहूत हद तक दुर हो जावेगा ।
आयोजित बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पन्ना लाल जैन उपाध्याय राधेश्याम ढीमर पादॆष मिथुन कुंजाम होरी लाल साहू सहित होरी लाल सिहौरे अमृत लाल गुप्ता तिजाऊ राम सिहौरे गणेश अग्रवाल, रवि शंकर सोनी, डा,एच के दास ,ऐल्डर मेन लाला सिंह ठाकुर मोहन लाल जैन,पवन सिन्हा, प्रकाश अग्रवाल राजेश गुप्ता मनोहर ढीमर सहित सैकड़ों की सख्यां मे लोग उपस्थित थे ।
——–
संजु जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed