काशी की मणिकर्णिका से प्रारम्भ हुआ पंचक्रोशी यात्रा…
काशी के मणिकर्णिका से आरंभ हुई पंचक्रोशी यात्रा।
सुदीप्तो चटर्जी “खबरीलाल” (काशी) ::- भगवान साक्षी विनायक के संरक्षण में व्यास पीठ ज्ञानवापी से संकल्पित होकर मणिकर्णिका से आरम्भ हुई पंचक्रोशी यात्रा । ज्ञात हो कि पूज्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती काशी के प्राचीन मंदिरों को बचन्द हेतु समूचे काशी के मंदिरों में वे जा रहे है साथ मे काशी के जनता भी मंदिरों को बचाने, काशी के धरोहर जो पुराणों में वर्णित है उसे बचाने हेतु संकल्प लेकर पूज्य स्वामिश्री के साथ पदयात्रा कर रहे है। आज 26 मई 2018 पदयात्रा का 11 वां दिन है। हर हर महादेव शम्भो काशी विश्वनाथ गंगे । काशी के मंदिरों को बचाने स्वामिश्री ने नारा दिया – हर मन्दिर प्रभु का, चले हैं काशी वासी संगे ।। जो विकास मंदिर तोडवाए, वो हमको स्वीकार नही । जनता का दुख-दर्द ना समझे, समझो वो सरकार नही ।। हमको मनकी कहने दो, काशी को काशी रहने दो । खुद को हिन्दू बोल रहे हो, फिर भी मंदिर तोड रहे हो ।यदि अब मंदिर एक भी टूटा, समझो भाग्य तुम्हारा फूटा । हम समझेंगे तोड के मन्दिर, हमसे रिश्ता तोड़ रहे हो ।सुदीप्त्तो् चटर्जी की रिपोर्ट…