कार्यकर्ताओ की मेहनत से फतह होगा 2018 का मिशन- कश्यप

*कार्यकर्ताओ की मेहनत से फतह होगा मिशन 2018 – कश्यप
मिशन 2018 की तैयारियों में लगी भाजपा ने अब शक्ति केंद्रों को फोकस करना शुरू कर दिया है।
इसी तारतम्य में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप जी ने आज नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी मण्डल के सभी 16 शक्ति केंद्र प्रभारियों एवम सह प्रभारियों की बैठक ली ।
मंत्री केदार कश्यप ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिये सबसे जरूरी है बूथ मैनेजमेंट । आप सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कर्मठ और ऊर्जावान है आप सभी की मेहनत से ही जीत प्राप्त होती है।
मंत्री जी ने शक्ति केंद्र प्रभारियों से आह्वान किया कि वे सरकार और जनता के बीच सेतु बनकर कार्य करें एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाये और उन्हें संगठन की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करें।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तरुण चोपड़ा जी , जिला महामंत्री रूपसिंह मंडावी जी , जिला उपाध्यक्ष विजय पाण्डेय जी , संतोष बघेल जी , मण्डल अध्यक्ष विजय तिवारी जी , दिलीप पाणिग्राही जी , राजकुमार गुप्ता जी , महामंत्री असगर खान जी , अशोक राव जी , खितेश मौर्य जी , नवरतन पारख जी , शेख सिद्दकी जी , प्रवीण सांखला जी सहित सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारी सह प्रभारी उपस्थित थे ।