जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा सात करोड़ तिहत्तर लाख की प्रशासकीय स्वीकृति…
_*श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा के प्रयास से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा सात करोड़ तिहत्तर लाख पांच हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति*_
बेमेतरा 24 मई 2018 :- लगातार क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत चल रहे मनरेगा कार्यों की निरीक्षण की जा रही है तथा ग्रामीण जनता की मांग एवं बाहर पलायन में अंकुश हो सके तथा अपने परिवार लोगों के साथ गांव में रहकर जीवन यापन बेहतर ढंग प्रयास हेतु अधिक से अधिक रोजगार मिल सके इसके लिए श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा के प्रयास से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में 105 मनरेगा कार्यों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा सात करोड़ तिहत्तर लाख पांच हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश दी है। जिसकी क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला होगी तथा स्वीकृत कार्यों का संपादन संबंधित ग्राम पंचायत के माध्यम से कराई जायेगी।
. श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा के प्रयास से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में 105 मनरेगा कार्यों के लिए सात करोड़ तिहत्तर लाख पांच हजार रूपये प्रशासकीय स्वीकृति आदेश की है।* जिसके तहत् ग्राम घटियाकला में पैठू तालाब गहरीकरण हेतु 12.52 लाख, फार्म पाण्ड निर्माण-प्रेमचंद हेतु 1.67 लाख, ग्राम खंगारपाठ में कच्ची नाली भुरू के खेत से पुलिया तक हेतु 2.22 लाख, कच्ची नाली पंचायत भवन से नाला तक हेतु 2.22 लाख, ग्राम खम्हरिया आर में जयस्तभ चौक से संतोष के घर तक कच्ची सड़क निर्माण हेतु 7.86, मेन रोड से पुरूषोत्तम के खेत तक कच्ची सड़क निर्माण हेतु 5.52 लाख, तालाब गहरीकरण हेतु 9.82 लाख, ग्राम खर्रा में महरूबन तालाब गहरीकरण हेतु 7.62 लाख, ग्राम ढाबा में नया ढाबा तालाब गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, ग्राम बहिंगा में शिव मंदिर पहुंच मार्ग से स्टॉप डेम तक सड़क निर्माण हेतु 6.45 लाख, कच्ची नाली निर्माण हेतु 2.22 लाख, ग्राम बावनलाख में पोण्डिग ऐरिया निर्माण भैस बुडान में हेतु 12.53 लाख, अवध के खेत से प्रहलाद/सुखी के खेत तक हेतु 10.20 लाख, अमोराघाट मेन रोड से बडी ढोढगा रामसुख के खेत तक सड़क निर्माण हेतु 10.20 लाख, ग्राम बोरसी में बोरिंग से देवांगन बाड़ी तक सड़क निर्माण हेतु 6.45 लाख, बारूद फैक्ट्री से देवांगन बाडी तक सड़क निर्माण हेतु 7.86 लाख, कुमरा पोटिया पोंडिग एरिया निर्माण हेतु 12.53 लाख, पत्थर कोडा पोंडिग एरिया निर्माण हेतु 12.53 लाख, ग्राम बेरलाकला में तालाब गहरीकरण हेतु 9.82 लाख, ग्राम कठिया में पैठू तालाब गहरीकरण हेतु 9.82 लाख, ग्राम बुडेरा में बांध गहरीकरण हेतु 9.82 लाख, इमली धरसा सड़क निर्माण हेतु 5.52 लाख, फार्म पाण्ड निर्माण जानकु/मंगतू हेतु 1.67 लाख, ग्राम कोदवा में बांध गहरीकरण हेतु 10.62 लाख, ग्राम कुम्ही में फार्म पाण्ड निर्मा हेतलता/आजूराम हेतु 1.67 लाख, फार्म पाण्ड निर्माण अरूण/आजूराम हेतु 1.67 लाख, ग्राम कुम्हीगुड़ा में फार्म पाण्ड निर्माण परसादी हेतु 1.67 लाख, ग्राम किरीतपुर में कच्ची नाली निर्माण तालाब से चेटुवा रास्ता तक हेतु 2.22 लाख, कच्ची नाली निर्माण भूरी के घर से चेटुवा रास्ता तक हेतु 2.22 लाख, कठिया मोड से पेण्डी रोड तक कच्ची सड़क निर्माण हेतु 10.20 लाख, सोमनाथ रास्ता तालाब गहरीकरण हेतु 9.82 लाख, फार्म पाण्ड निर्माण भूनेश्वर/बिसम्बर हेतु 1.67 लाख, फार्म पाण्ड निर्माण रतिराम/मोहन हेतु 1.67 लाख, ग्राम भिलौरी में फार्म पाण्ड निर्माण लोकश/शिवशंकर हेतु 1.67 लाख, फार्म पाण्ड निर्माण पतैया/सरवन हेतु 1.67 लाख, भगेलाराम/भकला हेतु 1.67 लाख, फार्म पाण्ड निर्माण कृपाराम/किशोरराम हेतु 1.67 लाख, नया तालाब गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, ग्राम पिरदा में तीन डबरीया तालाब गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, डायवर्सन पुल से लालाराम के खेत तक सड़क निर्माण हेतु 10.20 लाख, ग्राम सिंवार में नीचे बांध गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, ग्राम सिलघट भि. में पोंडिग ऐरिया निर्माण हेतु 12.53 लाख, ग्राम तिवरैया मे फार्म पाण्ड निर्माण निहार/वागीस हेतु 1.67 लाख, ग्राम तिलई में देवरा तालाब गहरीकण हेतु 12.23 लाख, देवरा तालाब से चण्डी तक पहुंच मार्ग हेत 5.52 लाख, ग्राम सोरला में भूतहा तालाब में बांध गहरीकरण हेतु 9.82 लाख, चंदियाखार में निर्मित बांध गहरीकरण हेतु 9.82 लाख, डायवर्सन बांध गहरीकरण हेतु 9.84 लाख, ग्राम भांड में पोंडिग ऐरिया निर्माण पुराना मरघट में 12.53 लाख, पोण्डिग ऐरिया निर्माण भर्री धरसा में हेतु 12.53 लाख, ग्राम परपोड़ा में नयापारा में पोंडिग ऐरिया निर्माण हेतु 12.53 लाख, गोरे दाउ के बंगीचा से बंगला बाड़ी तक सड़क निर्माण हेतु 7.86 लाख, बंगला बाडी से पूरन साहू के खेत सड़क निर्माण हेतु 10.20 लाख, छिपरा खार से जंगल साहू के खेत तक सड़क निर्माण हेतु 10.20 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश की गई है।
इसी प्रकार ग्राम पाहंदा में फार्म पाण्ड निर्माण बिसमत/हीरामा हेतु 1.67 लाख, फार्म पाण्ड निर्माण पोषण/जेठू हेतु 1.67 लाख, फार्म पाण्ड निर्माण केमीन/तुलती हेतु 1.67 लाख, पोंडिग ऐरिया निर्माण चिताबर जोबा हेतु 12.53 लाख, ग्राम सरदा में फार्म पाण्ड निर्माण रजउ/मंगतु हेतु 2.51 लाख, ग्राम सांकरा में मझवा तालाब गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, कच्ची नाली निर्माण बाहय धरसा से देवादा नाली तक हेतु 2.24 लाख, ग्राम सोंढ़ में बनिया डबरी गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, हिरनाभाठा मण्डल डबरीकरण हेतु 9.83 लाख, नया तालाब गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, पैठू तालाब गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, कच्ची नाली निर्माण गंगाराम के खेत से रामसोहागील के खेत तक हेतु 2.22 लाख, ग्राम सुरजपुरा में पैठू तालाब गहरीकरण हेतु 10.79 लाख, पुराना तालाब गहरीकरण हेतु 10.79 लाख, चुहरी खार तालाब गहरीकरण हेतु 10.79 लाख, नया तालाब गहरीकरण हेतु 7.62 लाख, दशरथ के खेत से आजू के खेत तक सड़क निर्माण हेतु 7.86 लाख, ग्राम सल्धा में कच्ची नाली निर्माण आबादी पारा से गजानंद के खेत तक हेतु 2.22 लाख, कच्ची नाली निर्माण बिसन के घर से संतराम के खेत तक हेतु 2.24 लाख, कच्ची नाली निर्माण बांधा से रूपराम के खेत तक हेतु 2.24 लाख, ग्राम डंगनिया ब में पोंडिग ऐरिया निर्माण 10.79 लाख, ग्राम खाल्हेदेवरी में तालाब (पर्थरा डबरी) गहरीकरण हेतु 6.58 लाख, पैठू तालाब गहरीकरण हेतु 10.04 लाख, ग्राम अछोली में बंधवा तालाब गहरीकरण हेतु 7.62 लाख, ग्राम जमघट में बांध गहरीकरण हेतु 10.79 लाख, किसान तालाब गहरीकरण हेतु 7.62 लाख, कच्ची नाली निर्माण जमघट से अछोली तक हेतु 2.24 लाख, ग्राम जामगांव में सड़क निर्माण मिट्टी करण मेन मार्ग से भूपतराम के खेत तक 10.70 लाख, कच्ची नाली गहरीकरण मेघेन्द्र के खेते से रामलाल माखन के खेत तक 2.29 लाख, कच्ची नाली गहरीकरण ओमप्रकाश के घर से योगेश्वर के खेत तक 3.20 लाख, ग्राम अकोली में देवादा रोड से खुडमुडा अंडबंध तालाब तक सड़क निर्माण हेतु 7.35 लाख, ग्राम कोटा में नया तालाब गहरीकरण हेतु 9.82 लाख, ग्राम टकसीवा में मुनि तालाब से मेन रोड तक सड़क निर्माण हेतु 10.20 लाख, छपरहाखार से धर्मेन्द्र मढरिया के खेत तक सड़क निर्माण हेतु 10.20 लाख, मेन रोड से बेलाखार तक सड़क निर्माण हेतु 10.20 लाख, कच्ची नाली निर्माण कोमल परगनिया के घर से पैठू तालाब तक 2.22 लाख, नया तालाब (पैठू) गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, ग्राम आनंदगांव में पोण्डिग ऐरिया निर्माण सुरहोली नाला के पास हेतु 12.53 लाख, पोण्डिग ऐरिया निर्माण जनाराम धु्रव के खेत के पास हेतु 12.53 लाख, पोण्डिग ऐरिया निर्माण प्रकाशचंद नायक के खेत के पास हेतु 12.53 लाख, भरदा रोड से छापर खार तक सड़क निर्माण हेतु 6.45 लाख, ग्राम आन्दु में कच्ची नाली निर्माण मलहीन के घर से नहर तक हेतु 1.85 लाख, पोण्डिग ऐरिया निर्माण थनवार के खेत के सामने हेतु 12.53 लाख, बांध गहरीकरण हेतु 9.83 लाख, ग्राम अतरगढ़ी में गौटनीन घाट नाला गहरीकरण हेतु 3.27 लाख, छुहीया नाला गहरीकरण हेतु 3.27 लाख, ग्राम बूढ़ाजोंग में बुढियाखार नाला नहरीकरण हेतु 3.27 लाख, नया तालाब गहरीकरण हेतु 10.10 लाख एवं ग्राम गोडगिरी में तालाब गहरीकरण-श्मशानघाट के पास हेतु 10.79 लाख, हसदा रास्ता से मसरीहा धरसा तक सड़क निर्माण हेतु 10.20 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश की गई है।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…