विकास यात्रा में होगा आबादी जमीनों का पट्टा वितरण…
विकास यात्रा में आबादी जमीन का पट्टा का होगा वितरण
—-
बेमेतरा(संजु जैन)= मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को आबादी जमीन का पट्टा प्रदाय करेंगे। इनमें एक लाख 4 हजार 789 ग्रामीण क्षेत्र एवं 9 हजार 268 नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत शामिल है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा तहसील के अंतर्गत 187 ग्रामों के 27 हजार 665 परिवार, साजा तहसील के 14 हजार 769, बेरला के 23 हजार 379, नवागढ़ तहसील के 29 हजार 814 एवं थानखम्हरिया तहसील के 9 हजार 162 परिवारों को आबादी भूमि का पट्टा दिया जायेगा।
इसी तरह शहरी क्षेत्रों में निवासरत नगर पालिका परिषद् बेमेतरा के अंतर्गत 1560 परिवार, नगर पंचायत नवागढ़ के 1561, नगर पंचायत मारो के 833, नगर पंचायत थानखम्हरिया 1836, नगर पंचायत साजा के 1403, नगर पंचायत परपोड़ी 430, नगर पंचायत देवकर के 800 एवं नगर पंचायत बेरला के 845 परिवार शामिल है। कलेक्टर ने संबंधित राजस्व अधिकारियों एवं नगरीय निकाय के सी.एम.ओ. को इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है।
—–
संजु जैन की रिपोर्ट