तेंदुवा नयापारा से खैरझिटिकला तक सड़क निर्माण में गड़बड़ी…
देवरबीजा
तेंदुवा नयापारा से खैरझिटीकला सड़क निर्माण में भारी अनियमितता
————–
1=डामरीकरण कर रहे थुक पालिश
2=सही ढंग से नही बनाया जायेगा तो मुख्यमंत्री से शिकायत किया जायेगा
——-
बेमेतरा=देवरबीजा (संजु जैन) =साजा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत तेंदुवा नयापारा से सेमरिया खैरझिटीकला में प्रधान सड़क ग्राम योजना के तहत सड़क निर्माण चल रहा है ।और जब से निर्माण कार्य चालू है तब से सही ढंग से काम नही कर रहे है ।मिट्टी डाला जा रहा था तो गडुवा में लोक सुराज शिविर में संसदीय सचिव से भी शिकायत किये थे ।और मंच पर विभाग के अधिकारी को भुला कर फटकार लगाये थे और मिट्टी को निकालने के लिए बोले थे लेकिन नही हटाये। रोलर भी नही चलाये ।तेंदुवा ,सेमरिया के ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार के आदमी को बोले की सही ढंग से बनाने के लिए लेकिन अपने मनमानी चला रहे है ।
खैरझिटीकला से सेमरिया में डामरीकरण कर रहे है जिसमें भारी अनियमितता देखने को मिल रहा है ।डामर के नाम पर थुक पालिश कर रहे है हाथ से उखाड़ने से उखड़ रहा है ।
इसी को देखते हुए 25 मई को ग्राम पंचायत सेमरिया के ग्रामीणों ने ठेकेदार के सुपरवाइजर,विभाग के इंजीनियर को सही ढंग से बनाने के लिए बोले और नियम से जितना मटेरियल डलता है उसे डाले पुरे ग्रामीणों ने जब तक सही ढंग डामरीकरण नही करोगे तब तक आगे बनाने नही देंगे
ग्राम पंचायत सेमरिया के प्रहलाद पटेल,परेटन,मुक्ता,राकेश ,रामेश्वर,नरसिंग,दुर्गेश,राजकुमार,नारायण,दानी पटेल, सुनील,अशोक ,हेमंत,डाकेश्वर मनोहर,एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया की तेंदुवा नयापारा से सेमरिया खैरझिटीकला सड़क निर्माण में भारी धांधली और अनियमितता बरती जा रही है ।हम लोगो के द्वारा सुपर वाइजर,एव इंजीनियर को बोलने पर उलटा हम सभी ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि के ऊपर गाली गलौज और अभ्रद व्यवहार करते है । हजारों बार बोला गया है की सही ढंग से सड़क निर्माण करने के लिए लेकिन अपने मनमानी चलाते है ।खैरझिटीकला से सेमरिया मे डामरीकरण कर रहे है जिसमें डामर का मात्र ही नही है ।एक ही बरसात में उखड़ाना चालू हो जायेगा ।
ग्रामीणों ने आगे बताये की बहुत से मजदूरों का मजदुरी राशि करीब दो महीने से रोक दिये है ।जिसमें मजदूरों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है । सभी ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत करा रहे है जल्द से जल्द जांच करा के लापरवाही संबंधित अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करे
ग्रामीणों ने चेतावनी भी दिये की अच्छे से सड़क निर्माण नही हुआ तो देवरबीजा या बेमेतरा मे प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ शिकायत किया जायेगा
——-
इस संबंध में बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा की में पता करा रहा हु के जांच करवा रहा हु दोषीयों के ऊपर कार्यवाही किया जायेगा
——
संजु जैन देवरबीजा की रिपोर्ट