जनपद पंचायत बेमेतरा में आवास मित्र को लेकर बड़ी अनियमिताएं…

जनपद पंचायत बेमेतरा मे आवास मित्र को लेकर बड़ी अनियमितता फार्म के लिए बेरोजगार भटक रहे दर -दर विभाग में फार्म उपलब्ध नही ………………..
बेमेतरा<> मामला बेमेतरा जनपद पंचायत का है जहां आवास मित्र के फॉर्म के लिए उगाही करने की बात सामने आई है ज्ञात हो कि जिले के जनपद पंचायत के द्वारा आवास मित्र के लिए जिले के मूल निवासी बेरोजगार युवक/ युवती से 21 मई से 26 मई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है वहीं फार्म मिलने की स्थान जनपद पंचायत बेमेतरा को ही दिया गया है विभाग के अलावा फार्म किसी अन्य स्थान से प्राप्त नहीं हो सकता ऐसे में जिले के युवा बेरोजगार प्रतिदिन आवास मित्र की फॉर्म के लिए संबंधित विभाग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं
किंतु विभाग की लापरवाही के कारण दूर दराज से आए युवा बेरोजगारों को फार्म नहीं मिलने पर निराश होकर घर लौट जाते है विभाग में फार्म लेने गए युवा बेरोजगारों ने जानकारी देते हुए बताया की विभाग के कर्मचारी एवं सह कर्मचारी फॉर्म देने के लिए प्रत्येक फार्म के पीछे ₹10 मांग करते हैं और नहीं देने पर कार्यालय से भगा दिया जाता है
अगर इस तरह विभाग की कर्मचारी उच्च अधिकारी को नजरअंदाज कर कार्य करते रहे तो विभाग की छवि धूमिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा इस तरह की हो रही कर्मचारी मनमानी को रोका नहीं गया तो विभाग में विभिन्न कार्यों को लेकर आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और वही आशंका बनी रहेगी की उनका कार्य होगा कि नहीं जो कि एक सोच का विषय बना हुआ है। आशीष
कंठले की रिपोर्ट…