हुक्का बारों में दी गई दबिश कई नाबालिक लड़के, लड़कियां हुक्का सेवन करते पकड़ी गई…
*भिलाईनगर ब्रेकिग
पुलिस ने आज सायः पुन शहर के दो हुक्का बार मे दबिश दी इस दौरान हुक्का बार मे नाबालिग लडक़े लडकिया हुक्का का सेवन करते हुए पकड़ी गई शहर पुलिस कप्तान शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में आकाश गंगा मे ढिल्लन काम्पलैक्स स्थित काउड नाईट व मौर्या सिनेमा के सामने वीआईपी हुक्का बार मे पुलिस ने कार्यवाही करतें हुए संचालको के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं।
- शहर के हुक्का बार संचालको की बैठक 25 मई को दोपहर 12बजे पुलिस नियत्रण कक्ष मे आयोजित किया गया है*