छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की बैठक…
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के पदयात्री आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी योगेश तिवारी जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर दाऊ राम यादव रामविलास साहू, नाथुराम साहू, किशोर साहू , द्वारिका महिलांग , सुधे पात्रे , नंदकुमार मंहिलांग , कुंजलाल केशव सिन्हा रमेश यादव प्रमोद निषाद शुभम सोनी संजय दिवाकर के नेतृत्व में ग्राम पेंड़ीतराई, कोकड़ी , पहुंचे ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वागत किए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए योगेश तिवारी ने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस वर्ष मानसून समय से पहले आने वाला है लेकिन शासन-प्रशासन कृषकों को सोसायटी के माध्यम से खाद बीज देने में लापरवाही कर रही है
कहीं कहीं पर सोसायटी के माध्यम से नकली खाद जोकि भाजपा कार्यकर्ता के व्दारा जैविक खाद के नाम से खपाने की तैयारी में लगे हुए हैं जोगी कांग्रेस के व्दारा यह मांग किया जाता है कि कृषकों को समय रहते बीज एवं खाद का वितरण किया जाय और सिंचाई के लिए बिजली 24घंटे दिया जाय जब प्रदेश में सरप्लस बिजली उत्पादन हो रहा है तो छत्तीसगढ़ के कृषकों को छोड़ कर दुसरे प्रदेश को बिजली बेचने का क्या औचित्य है
लगातार तीन वर्षों से अकाल की मार झेल रहे किसानों को सरकार की ओर से कृषि कार्य के लिए पुर्ण सुविधा दी जानी चाहिए खारून एवं शिवनाथ नदी के पानी को उद्योगपति को न बेंच कर इस क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाय इसके लिए जनता कांग्रेस जोगी के व्दारा बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में भय और आतंक का राज खत्म करने के लिए जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताना होगा जोगी कांग्रेस व्दारा प्रारंभ किते ग्रे पदयात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.
आशीष कंठले की रिपोर्ट…