शासन की योजनाओं का लाभ लेने जागरुक होकर आगे आये -श्री चंदेल
शासन की योजनाओं का लाभ लेने जागरूक होकर आगे आएं – विधायक श्री चंदेल
बीजाभाठ जनसमस्या निवारण शिविर में 170 आवेदनों का निराकरण
षिविर में 15 हितग्राही हुए लाभान्वितबेमेतरा 24 मई 2018:- जिले के बेमेतरा विकासखंड के ग्राम बीजाभाठ में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 216 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अधिकारियांे द्वारा मौके पर 170 आवेदनों का निराकरण किया गया। वहीं शेष लंबित 46 आवेदनों के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई। कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह ठाकुर सम्मिलित हुए। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को अनुदान पर नेपसेक हेण्ड स्प्रे्रयर, निःशुल्क सोयाबीन मिनीकीट एवं निःशुल्क मक्का मिनीकीट प्रदान कर लाभान्वित किया गया। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 20 लोगों को स्वच्छता टी. शर्ट एवं कैम्प देकर सम्मानित किया गया।”
शिविर में मौजूद विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल ने अपने कर-कमलों से हितग्राहियों को सामाग्री और राशि का चेक प्रदान किया। शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री चंदेल ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने जागरूक होकर लोग आगे आएं। उन्होंने कहा कि आज शासन की योजनाओं की जानकारी के लिए अनेकों माध्यम हो गए है। विभागीय अमले से समय-समय पर योजनाओं की जानकारी लेते रहें, साथ ही अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित करना होगा। उन्होंने मौके पर लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इसके निराकरण तत्परतापूर्वक करने के निर्देश दिए। शिविर में ग्रामोद्योग, मत्स्य, श्रम, पी.एच.ई., पी.एच.ई. प्रोजेक्ट, जिला अंत्यावसायी, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, उद्योग और श्रम विभाग के अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारियां दी। शिविर में अपर कलेक्टर श्री के.एस. मंडावी, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, तहसीलदार श्री प्रवीण तिवारी, जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. श्री दीपक ठाकुर, सहित समस्त विभाग के अधिकारी तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति आनंद बाई टंडन एवं श्री राजेन्द्र शर्मा तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…