जिले के 10 गांव में बनेंगे सामुदायिक भवन…
जिले के दस गांव में बनेंगे सामुदायिक भवन
33 लाख रूपए की राषि स्वीकृत
बेमेतरा 23 मई 2018:- मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा बेमेतरा जिले में विभिन्न निर्माण कार्याें के लिए 33 लाख रूपए की धनराशि मंजूर की गई है।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बताया कि इनमें साजा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत सूखाताल के आश्रित ग्राम खैरा एवं बेरला ब्लाॅक के ग्राम मटिया में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3-3 लाख रूपए,
ग्राम सैगोना में पुरानी बस्ती में, ग्राम गातापार, ग्राम गाड़ाघाट, ग्राम बनरांका में शीतला मंदिर के पास में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए, बेरला ब्लाॅक के ग्राम बारगांव में साहू पारा,
बेमेतरा ब्लाॅक के ग्राम नेवनारा में सामुदायिक भवन हेतु 4-4 लाख रूपए एवं ग्राम पंचायत जिया में कबीर भवन के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…