पटवारियों का निलंबन आदेश जारी…
पटवारियों का निलंबन आदेष जारी…
बेमेतरा 23 मई 2018:- जिले के नवागढ़ तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का क्रमांक 07 में पदस्थ पटवारी रोशन कुमार जांगड़े को शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर बेमेतरा द्वारा गत दिनों ग्राम घोघरा में रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने उक्त पटवारी के विरूद्ध गंभीर शिकायत की थी।
कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा संबंधित पटवारी श्री जांगड़े का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय एस.डी.एम. कार्यालय नवागढ़ निर्धारित किया गया है।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…